बिहार

bihar

ETV Bharat / headlines

कोरोना संक्रमित शहाबुद्दीन इलाज के दौरान दिन में दो बार परिवार से कर सकेंगे बात - corona positive Shahabuddin

दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन कोरोना संक्रमित हैं. वह इलाज के दौरान परिवार से दिन में दो बार फोन पर बात कर सकेंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें यह अनुमति दी है.

Mohammad shahabuddin
मोहम्मद शहाबुद्दीन

By

Published : Apr 28, 2021, 10:40 PM IST

सीवान: दिल्ली के तिहाड़ जेल में सजा काट रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन कोरोना संक्रमित हैं. उनका इलाज दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा है. उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने जेल प्रशासन को इलाज करवाने के साथ ही परिवार वालों से दिन में दो बार बात कराने का आदेश दिया है.

ये भी पढ़ेंःबिहार में अब 12 घंटे का नाइट कर्फ्यू, शाम 4 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें

बता दें कि तिहाड़ जेल में बंद पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन 21 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीते दो दिनों से उनकी तबीयत बिगड़ रही है. उनके अधिवक्ताओं ने बीमारी का हलफनामा दिखाकर दिल्ली हाईकोर्ट से पूर्व सांसद के उचित इलाज करवाने के लिए पैरोल की मांग की थी.

इस मामले में दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायमूर्ति प्रतिभा सिंह ने तिहाड़ जेल प्रशासन को आदेश जारी कर कहा कि जेल प्रशासन की निगरानी में मोहम्मद शहाबुद्दीन का उचित इलाज कराया जाए और इस दौरान पूर्व सांसद अपने परिवार के लोगों से दिन में दो बार फोन पर बात भी कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details