पटना:पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 43 के समीप बालू से लदी नाव गंगा में पलट गई है. इस नाव में कुल 11 लोग सवार थे.
पटना सिटी: गंगा नदी में 11 लोग सहित बालू से लदी नाव पलटी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - A boat laden with sand capsizes in Ganga
गंगा में बालू से लदी नाव पलट गई है, इसमें 11 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक अब तक 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
oat laden with sand capsizes in Ganga
बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. वहीं एक अब भी लापता है. जिसकी तलाश के लिए रेस्क्यू टीम जुट गई है.
Last Updated : Jun 4, 2021, 5:24 PM IST