बिहार

bihar

ETV Bharat / headlines

पटना सिटी: गंगा नदी में 11 लोग सहित बालू से लदी नाव पलटी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - A boat laden with sand capsizes in Ganga

गंगा में बालू से लदी नाव पलट गई है, इसमें 11 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक अब तक 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

oat laden with sand capsizes in Ganga
oat laden with sand capsizes in Ganga

By

Published : Jun 4, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 5:24 PM IST

पटना:पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु पाया नंबर 43 के समीप बालू से लदी नाव गंगा में पलट गई है. इस नाव में कुल 11 लोग सवार थे.

बता दें कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है. वहीं एक अब भी लापता है. जिसकी तलाश के लिए रेस्क्यू टीम जुट गई है.

Last Updated : Jun 4, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details