पटना: राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने वंदे मातरम् का विरोध करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने मोकामा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वंदे मातरम् पर आपत्ति करने वालों पर जमकर निशाना साधा. राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश को कमजोर करने की कोशिश सफल नहीं होगी.
सिद्दीकी के बयान पर दिया जवाब
संबोधन के दौरान नंद किशोर यादव ने कहा कि देश मुश्किल हालातों से गुजर रहा है और राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोग देश विरोधी ताकतों को जाने-अनजाने में मजबूत करने में लगे हैं. उन्होंने दरभंगा से राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि राजद उम्मीदवार खुलेआम कह रहे हैं कि वंदे मातरम् नहीं गाया जाएगा.