बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

नंदकिशोर यादव बोले- वंदे मातरम् से परहेज करने वालों को संसद में जाने का अधिकार नहीं - मिशन 2010

भाजपा का पक्ष लेते हुए नंदकिशोर ने कहा कि देश नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में सुरक्षित है और राष्ट्र विरोधी ताकतों को कुचलने के लिए नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना बेहद जरूरी है.

नंद किशोर यादव

By

Published : Apr 23, 2019, 4:28 PM IST

पटना: राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने वंदे मातरम् का विरोध करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने मोकामा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए वंदे मातरम् पर आपत्ति करने वालों पर जमकर निशाना साधा. राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश को कमजोर करने की कोशिश सफल नहीं होगी.

सिद्दीकी के बयान पर दिया जवाब
संबोधन के दौरान नंद किशोर यादव ने कहा कि देश मुश्किल हालातों से गुजर रहा है और राजनीतिक लाभ के लिए कुछ लोग देश विरोधी ताकतों को जाने-अनजाने में मजबूत करने में लगे हैं. उन्होंने दरभंगा से राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान का हवाला देते हुए कहा कि राजद उम्मीदवार खुलेआम कह रहे हैं कि वंदे मातरम् नहीं गाया जाएगा.

'पीएम के हाथों में देश सुरक्षित है'
नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में उल्लेखित देशद्रोह की धारा को हटाने की बात पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि देश जब मुश्किल हालातों से गुजर रहा है तो इस तरह के फैसलों से पीड़ा पहुंचती है. उन्होंने भाजपा का पक्ष लेते हुए कहा कि देश नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में सुरक्षित है और राष्ट्र विरोधी ताकतों को कुचलने के लिए नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनाना बेहद जरूरी है.

सभा संबोधित करते नंद किशोर यादव

चौथे चरण में होगा मतदान
बीजेपी नेता ने लोगों से ललन सिंह को जिताने की अपील की और कहा कि तीर के निशान पर जितना बटन दबेगा दिल्ली में कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा. बता दें कि मुंगेर लोकसभा सीट पर मतदान चौथे चरण में होना है. यानी आगामी 29 अप्रैल को यहां वोट डाले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details