नालंदा : नालंदा जिला के बिंद प्रखंड कार्यालय में स्नातक चुनाव व विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मैजिस्ट्रेटों की बैठक हुई. इस बैठक में स्नातक चुनाव व विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर समीक्षा की गई .
चुनाव से संवंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
बीडीओ सूरज कुमार ने सेक्टर मैजिस्ट्रेटों को चुनाव से संवंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बीडीओ कुमार ने कहा कि स्नातक चुनाव के दौरान बुथों पर मेडीकल टीम तैनात रहेंगी. वोट डालने से पहले सभी मतदाताओं के टेम्प्रेचर की जांच की जाएगी, उसके बाद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
समान्य टेम्प्रेचर पाये जाने के बाद हीं करेंगे मत का प्रयोग
टेम्प्रेचर अधिक पाये जाने पर मतदाताओं को एक घंटे तक वहीं बैठाकर रखा जाएगा. फिर उसके बाद टेम्प्रेचर कि जांंच होगी, जांच मे समान्य टेम्प्रेचर पाये जाने के बाद हीं मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बीडीओ ने कहा कि मतदाओं को वोट करने से पहले ग्लव्स दिया जाएगा. गलव्स पहनकर हीं मतदाता अपना वोट देंगे. यही सारे नियम विधानसभा चुनाव में भी लागू किये जाएंगे. स्नातक चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गई है.
384 स्नातक मतदाता व 23 शिक्षक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मौके पर अविनाश कुमार, अनिल कुमार, पंकज कुमार, दिनेश कुमार व अन्य मौजूद थे.