बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

1 नवंबर को सारण में मोदी की चुनावी सभा, एसपीजी ने संभाली सुरक्षा की कमान

बिहार के महासमर में एक नवंबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभाओं में गरजेंगे. एक नवंबर को सारण में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के आखिर दिन प्रधानमंत्री ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे. जिसे लेकर पीएम मोदी तकरीबन एक घंटे तक छपरा में रहेंगे. सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम छपरा पहुंच गई है.

एसपीजी टीम ने लिया जायजा
एसपीजी टीम ने लिया जायजा

By

Published : Oct 31, 2020, 3:56 PM IST

सारण:बिहार चुनाव-2020 के दूसरे चरण के चुनावी रण में दिग्गजों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को छपरा के पुलिस लाइन एयरपोर्ट पर चुनावी सभा करेंगे. प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर मैदान में सुरक्षा चाक-चौबंद है. सुरक्षा को लेकर एसपीजी की टीम शहर में पहुंच गई है. पीएम मोदी की जनसभा की तैयारियां अंतिम दौर में है.

छावनी में तब्दील हुआ सारण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं के लिए जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. एसपीजी की टीम ने जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मैदान का निरीक्षण किया. मंच समेत हवाई अड्डे से लेकर मैदान तक आने जाने वाली सड़क की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही मैदान की एंट्री प्वाइंट और वाहनों की पार्किंग व्यवस्था देखी साथ ही विशेष शाखा डॉग स्क्वायड और बम निरोधक यंत्र की मदद से मैदान का जायजा लिया.

सारण में पीएम मोदी की जनसभा

तैयारियों का लिया जायजा
जेडीयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने मंच और लोगों की बैठने की समुचित व्यवस्था को देखा. जयप्रकाश यादव ने बताया कि सभा में 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. एनडीए के प्रदेश नेताओं और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयारियों में जुटे हुए हैं.

कोविड-19 को लेकर पुख्ता बंदोबस्त
कोरोनाकाल में जनसभाओं में आने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. साथ ही मास्क गेट पर ही पहनना अनिवार्य होगा. कोविड को ध्यान में रखकर कुर्सी को भी डिस्टेंस में लगाया जाएगा. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर हवाई अड्डा मैदान में कोरोना टेस्टिंग कैंप लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details