बिहार

bihar

ETV Bharat / elections

CM नीतीश के हेलीकॉप्टर की तरफ उछाली चप्पल, 4 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

सकरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा को दौरान एक बार फिर हंगामा देखने को मिला. नीतीश कुमार जब जनसभा को खत्म करके जा रहे थो तब कुछ लोगों ने उनके हेलीपैड के पास चप्पल उछाली. पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Oct 27, 2020, 9:58 AM IST

Updated : Oct 27, 2020, 10:20 AM IST

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा

मुजफ्फरपुर:जिले के सकरा विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार की सभा के दौरान हेलीपैड के पास लोगों ने चप्पल उछाली. चप्पल हेलीकॉप्टर तक नहीं पहुंच सकी. इस दौरान कई लोग नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करते भी दिखाई दिए. पुलिस 4 लोगों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन कर रही है.

नीतीश का पहले भी हो चुका विरोध
आपको बता दें कि सकरा विधानसभा में रैली से पहले भी कई रैलियों में नीतीश को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है. इस दौरान लोगों की नारेबाजी करने वालों पर नीतीश कुमार ने नाराजगी भी जताई थी. नीतीश ने ऐसे लोगों पर विरोधियों के लिए काम करने का आरोप भी लगाया था.

नीतीश के हेलीकॉप्टर की तरफ उछाली चप्पल

सकरा में थी नीतीश की चुनावी सभा
इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए बिहार में एनडीए की सरकार बनाने का दावा किया. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर राज्य में फिर से सरकार बनी तो 24 घंटे बिजली के बाद हर घर सोलर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की जाएगी. युवाओं को टेक्नोलॉजी व्यवस्था की प्रशिक्षण दिया जाएगा. गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि 15 सालों में जो विकास हुए उसे और बेहतर किया जाएगा.

नीतीश ने विकास के नाम पर मांगा वोट
नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार के तमाम लोग उनके दिलों में बसते हैं. उनके लिए बेहतर जिंदगी की व्यवस्था करना उनकी जिम्मेवारी है. नीतीश ने कहा कि राज्य के विकास के लिए पिछले 15 सालों में बिहार में कई विकास कार्य किए गए.

सीएम ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

  • 15 सालों में बिछाया सड़कों का जाल
  • पुल-पुलिया के कराए गए निर्माण
  • स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था की
  • अस्पतालों में चिकित्सकों की व्यवस्था की
  • महिलाओं को रोजगार से जोड़ा गया
  • महिलाओं को आरक्षण दिया गया
  • क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बच्चों ने की पढ़ाई
Last Updated : Oct 27, 2020, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details