नालंदा: हिलसा से लोजपा के उम्मीदवार डॉक्टर रंजीत उर्फ रंजीत सिंह ने दावा किया है कि 10 नवंबर के बाद लोजपा और भाजपा की सरकार बनना तय है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में रंजीत ने कहा कि लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आशीर्वाद लेने के बाद सरकार बनाएंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग किया कि बिहार के भविष्य के लिए जब लोजपा और भाजपा की सरकार बनेगी तब चिराग को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए.
10 नवंबर के बाद लोजपा और भाजपा की बनेगी सरकार: रंजीत सिंह - bihar mahasamar 2020
डॉक्टर रंजीत ने दावा किया कि नालंदा की 6 विधानसभा सीटों पर लोजपा जीत हासिल करेगी. मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही जदयू को हार का सामना करना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री के गृह जिले में जदयू की होगी हार
रंजीत ने बताया कि नालंदा जिले में लोजपा के अच्छे प्रत्याशी जदयू के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले में जदयू बुरी तरह से हार रही है. पिछली बार भी प्रत्याशियों ने नीतीश कुमार और जदयू को नाकों चने चबाने वाला हाल किया था. इस बार जिले के 6 विधानसभा सीट पर लोजपा जीत हासिल करेगी. मुख्यमंत्री के गृह जिले में ही जदयू को हार का सामना करना पड़ेगा.
रंजीत ने कहा कि चिराग पासवान के विजन को बिहार की जनता (खासकर युवा वर्ग) बहुत ज्यादा पसंद कर रही है. हमें उम्मीद है कि बिहार में आगामी 10 नवंबर के बाद लोजपा और भाजपा की सरकार बनेगी. लोगों का यह भ्रम कि नालंदा नीतीश का गढ़ है, इस बार टूट जाएगा.