पटना: चुनाव परिणाम आने से पहले ही दोनों दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू बनाने का काम आज रात से ही शुरू हो गया है. एक तरफ जहां राजद के कार्यकर्ता एग्जिट पोल आने के बाद ही तेजस्वी को अगला मुख्यमंत्री मान रही है तो वहीं एनडीए के कार्यकर्ताओं को उम्मीद है की एग्जिट पोल गलत साबित होगा.
भाजपा कार्यकर्ताओं को यकीन बनेगी एनडीए सरकार
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बिहार में एकबार फिर बनेगी एनडीए की सरकार बनेगी. क्योंकि जनता जानती है कि 15 साल पहले बिहार बीमारू राज्य था. लेकिन विकाश के पटरी पर लाने का काम एनडीए ने किया. इसलिए सेकड़ों किलो लड्डू जीत की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बना रहे है.
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बनाया जा रहा जीत का लड्डू बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में खुशी देखी जा रही है. वहीं, एनडीए पार्टी की जीत का दावा करते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा सैकड़ो किलो लड्डू बनाये जा रहे हैं. एक्जिट पोल के नतीजे आने के बाद जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ उठी है. एग्जिट पोल में तेजस्वी यादव को अगला मुख्यमंत्री बनता देख राजद के कार्यकर्ता खुश हैं. तो वहीं, बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा मतगणना से पूर्व सैकड़ों किलो लड्डू बनवाए जा रहे हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें एक्जिट पोल के नतीजों पर विश्वास नहीं है. बल्कि बिहार की जनता पर विश्वास है. वो फिर एक बार विकास को लेकर एनडीए को जीता रही है.
पटना साहिब से जीतेंगे नंद किशोर
जिस कारण पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लड्डू बनवाये जा रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पटना साहिब की जनता नंदकिशोर यादव के साथ है. वो फिर से भारी मतों से विजयी हो रहे हैं. वहीं बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है.