पटना सिटी: बिहार में अपराध (Crime In Bihar) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला पटना सिटी का है. अपराधियों ने पटना साहिब स्टेशन के पास एक युवक को सिर में गोली मारी और फरार हो गए. अभी तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. ये पूरी वारदात चौक थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें- VIDEO : मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग, पुलिस हिरासत में आरोपी मुखिया पति
डेड बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. पुलिस की टीम ने जब डेड बॉडी की तलाशी ली तो उसके जेब से राइफल की तीन गोलियां बरामद हुईं हैं. फिलहाल युवक कौन है? किस मकसद से उसे गोली मारी गई ? इस बात का अंदाजा नहीं लग पा रहा है.