बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

Bhojpur Crime News: नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग में दो बच्चों को लगी गोली - Bhojpur Crime News

भोजपुर (Bhojpur) में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा घटना चरपोखरी थाना के काउप गांव की है. जहां बारात में नाच के दौरान शराबी युवक की फायरिंग में 2 बच्चों को गोली लग गई. दोनों पीएमसीएच पटना (Patna PMCH) भर्ती कराया गया है.

नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग में दो बच्चों को लगी गोली
नाच देखने के दौरान हर्ष फायरिंग में दो बच्चों को लगी गोली

By

Published : Jun 19, 2021, 12:15 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur)जिले मेंहर्ष फायरिंग (Harsh Firing) की घटनाएं लगातार हो रही हैं. दो दिन पहले ही कोईलवर के ज्ञानपुर में शादी समारोह (Wedding Ceremony) के दौरान हर्ष फायरिंग में एक बुजुर्ग की गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं, इस घटना के दो दिन के बाद ही शुक्रवार देर रात हर्ष फायरिंग में दो बच्चों को गोली लगी है.

ये भी पढ़ें-Bhojpur Crime News: हर्ष फायरिंग में बुजुर्ग के सीने के आर-पार हुई गोली

दरअसल, चरपोखरी के काउप निवासी और होमगार्ड जवान रूसा सिंह की बेटी की बारात अगिआंव के नारायणपुर से आई थी. शादी समारोह के दौरान बारातियों के मनोरंजन के लिए नाच के प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. गांव के ही सरकारी स्कूल परिसर में आयोजित इस नाच प्रोग्राम का लोग लुत्फ उठा रहे थे.

नशे में धुत युवक कर रहा था फायरिंग
कार्यक्रम के दौरान ही कुछ हथियार बंद लोगों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की जा रही थी. इसी बीच लगातार हो रही फायरिंग में दो बच्चों को गोली लग गई. जिससे वहां पर भगदड़ मच गई. जब तक लोग संभलते, तब तक फायरिंग कर रहा युवक फरार हो गया.

हालांकि ग्रामीणों ने उसे खदेड़ कर गांव से कुछ दूरी पर पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. आरोपी को लोगों ने बंधक बना लिया. भागने के दौरान आरोपी युवक ने उसे पकड़ने की कोशिश कर रहे हरेंद्र नामक युवक को पिस्टल की बट से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.

हर्ष फायरिंग की इस घटना में घायल दोनों बच्चों को आनन-फानन में उनके परिजन आरा सदर अस्पताल ले गये. जख्मी बच्चों के नाम काउप निवासी सुनील यादव के 11 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार और काउप निवासी बबन सिंह के पुत्र 12 वर्षीय गुड्डू कुमार हैं.

ये भी पढ़ें-VIDEO: सामने से आ रही थी दुल्हन, मंडप में हुई हर्ष फायरिंग, तभी....

गुड्डू कुमार के दाहिने जांघ में गोली लगी है. वहीं दीपू को पेट मे गोली लगी है. जिसे सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टरों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक हर्ष फायरिंग कर रहा युवक बारातियों की तरफ से शादी समारोह में पहुंचा था और शराब के नशे में धुत था. फिलहाल घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची चरपोखरी थाने की पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई से घायल हर्ष फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हर्ष फायरिंग की घटना में बढ़ोत्तरी
दो दिन पहले जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत ज्ञानपुर गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गयी थी. पुलिस ने आरोपी को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया था.

वहीं एक अन्य घटना भोजपुर की ही है. जिले में हर्ष फायरिंग का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमे चौरी थाना क्षेत्र के कंपहरी गांव में शादी समारोह में एक युवक द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही थी. चौरी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही थी.

एक शादी में बार बालाओं का तमंचे पर डिस्को हो रहा था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जिले में ऐसा वीडियो पहली दफा वायरल नहीं हुआ है. इस प्रकार के कई अन्य वीडियो भी वायरल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details