कैमूर (भभुआ):बिहार के कैमूर में अपराध (Crime In Kaimur) की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में मोहनिया पुलिस और एसटीएफ की टीम ने तीन लाख की सुपारी मिलने पर एक व्यक्ति की हत्या करने जा रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अपराधियों के पास से लोडेड पिस्टल और दो मैगजीन भी बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें:सौरव सिंह हत्याकांड का उद्भेदन, पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके भाई को किया गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने टोल प्लाजा पर घेराबंदी कर परिवहन यार्ड के पास से सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति में मास्टरमाइंड साहेब पासवान जो मोहनिया वार्ड 12 के पासवान टोली का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है. मास्टरमाइंड अपराधकर्मी साहेब पासवान (Mastermind Criminal Saheb Paswan Arrested) पूर्व के कई कांडो में फरार चल रहा था. वहीं इसके साथ पुलिस ने विशाल पासवान,
जयप्रकाश पासवान वार्ड 12 के रहने वाले और सुनील कुमार वार्ड 13 के रहने वाले को भी गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक बीते 31 दिसंबर को कैमूर पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की अपराध कर्मी साहेब पासवान अपने ग्रुप के साथ एक व्यक्ति की हत्या करने के प्रयास में है. इस सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस अधिकारी मोहनिया के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया.