जमुई: दहेज के लिए एक और महिला की जान ले ली गई. बताया जा रहा है कि एक लाख रुपये के लिए विवाहिता की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 23 वर्षीय नीतू देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीन साल पहले ही नीतू की शादी धावाटांड़ गांव निवासी सीताराम यादव के साथ हुई थी. उसके बाद से उसे पैसों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.
दहेज के लिए हत्या
गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि नीतू देवी की हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि विवाहिता का शव खाट पर पड़ा है और घर में कोई भी सदस्य नहीं है. जिसके बाद मामले की सूचना चकाई पुलिस को दी गई.
'शादी के बाद कुछ दिनों तक मेरी बेटी ठीक-ठाक रही. लेकिन उसके बाद दामाद और ससुराल वालों द्वारा दहेज में फिर एक लाख रुपया मांगा जाने लगा. इसकी शिकायत कई बार बेटी ने की, लेकिन गरीब रहने के कारण बेटी की मांग को पूरा नहीं कर सकी. इस दौरान दामाद बेटी को मायके आने भी नहीं देता था. चार दिन पूर्व भी दामाद ने फोन कर कहा था कि अगर जल्द पैसा नहीं पहुंचाया तो बेटी को मार कर फेंक देंगे.'- जमुनी देवी, मृतक की मां