बिहार

bihar

ETV Bharat / crime

जमुई: दहेज के लिए विवाहिता की पीट पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - death in jamui

जमुई के चकाई थाना अंतर्गत दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. गजही पंचायत के धावाटांड़ गांव में एक लाख रुपये दहेज की खातिर पीट पीटकर विवाहिता की हत्या कर दी गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

jamui dowry murder case
jamui dowry murder case

By

Published : Jan 28, 2021, 5:18 PM IST

जमुई: दहेज के लिए एक और महिला की जान ले ली गई. बताया जा रहा है कि एक लाख रुपये के लिए विवाहिता की पीट पीटकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 23 वर्षीय नीतू देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीन साल पहले ही नीतू की शादी धावाटांड़ गांव निवासी सीताराम यादव के साथ हुई थी. उसके बाद से उसे पैसों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था.

दहेज के लिए हत्या
गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि नीतू देवी की हत्या कर दी गई है. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि विवाहिता का शव खाट पर पड़ा है और घर में कोई भी सदस्य नहीं है. जिसके बाद मामले की सूचना चकाई पुलिस को दी गई.

'शादी के बाद कुछ दिनों तक मेरी बेटी ठीक-ठाक रही. लेकिन उसके बाद दामाद और ससुराल वालों द्वारा दहेज में फिर एक लाख रुपया मांगा जाने लगा. इसकी शिकायत कई बार बेटी ने की, लेकिन गरीब रहने के कारण बेटी की मांग को पूरा नहीं कर सकी. इस दौरान दामाद बेटी को मायके आने भी नहीं देता था. चार दिन पूर्व भी दामाद ने फोन कर कहा था कि अगर जल्द पैसा नहीं पहुंचाया तो बेटी को मार कर फेंक देंगे.'- जमुनी देवी, मृतक की मां

यह भी पढ़ें-वैशाली: एक्सिस बैंक से दिनदहाड़े 47 लाख की लूट

''मृतक की मां ने मृतका के पति सीताराम यादव, देवर लालू यादव, ससुर कार्तिक यादव, देवर दिनेश यादव, मां सुगिया देवी और बालजोरी गांव के माथुर यादव को हत्यारोपी बनाया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.'- राजीव तिवारी, थानाध्यक्ष

पुलिस कर रही जांच
मामले की सूचना चकाई पुलिस को दी गई. जिसके बाद सूचना पाकर चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, अवर निरीक्षक जोगेंद्र यादव, एसकेपी गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details