सारण: बिहार में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के दौरान शराब की तस्करी बढ़ गयी है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर उत्पाद विभाग शराब तस्करी को लेकर लगातार अभियान चला रहा है. सारण जिले में भी चेक पोस्ट स्थापित कर लगातार चेकिंग की कार्रवाई की जा रही है. इसी अभियान की तहत उत्पाद विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया है. वहीं ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें : किशनगंज: पुलिस ने कस्टम ऑफिस में की छापेमारी, भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार
दरअसल, उत्पाद विभाग और पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मशरख थाना इलाके के बनसोई चेक पोस्ट पर सिवान से सारण की तरफ आ रही ट्रैक्टर को चेकिंग की. इस दौरान गाड़ी में तहखाना बनाकर रखे 314.64 लीटर अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है. बरामद शराब की कीमत लगभग 2 लाख रूपये बतायी जा रही है. गिरफ्तार टैक्टर चालक जय प्रकाश चौधरी गोपालगंज जिले के जमसरी थाना के उचकागांव का रहने वाला है. चालक से पूछताछ कर कारोबार में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.