पटना: पटनासिटी के अगमकुआँ थाना क्षेत्र (Agamkuan Police Station) की घटना है. थाना क्षेत्र के नजदीक नंदलाल छपरा स्थित एनएच-30 के पास वरीय अधिकारी को शराब की खेप आने की सूचना मिली. गुप्त सूचना के आधार पर शराब से भरे कन्टेनर को पुलिस ने जब्त किया. कंटेनर में 600 कार्टन विदेशी शराब का जखीरा बरामद (Liquor Recovered from Patna) किया गया है.
ये भी पढ़ें- प्याज की आड़ में ट्रक में लदी थी 30 लाख की शराब.. गोपालगंज पुलिस के हत्थे चढ़े 3 तस्कर
बरामद किये गये शराब से भरे कंटेनर के बारे में जानकारी है कि कंटेनर गुजरात का है. थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद (SHO Rajendra Prasad) अपनी टीम के साथ शराब से भरे कंटेनर को पकड़ने का अभियान चलाया. फिलहाल कंटेनर के चालक से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस के द्बारा चालक से जानकारी ली जा रही है कि यह शराब की खेप कहां से उठाया गया? और कहां लेकर जाया जा रहा था. पूरे विदेशी शराब की बोतलों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.