पटना:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election Result) में जदयू ने भी कई सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. पार्टी की तरफ से चुनाव में जीत के दावे भी हो रहे थे, लेकिन पार्टी को सफलता नहीं मिली. जदयू की तरफ से चुनाव प्रचार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान भी गए थे. यूपी में बीजेपी की जीत के बाद उन्होंने कहा कि (Zama Khan on UP Assembly Election Result) हम लोगों ने अपनी उपस्थिति वहां दर्ज कराई है, लेकिन कुछ चूक हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भी प्रचार में नहीं गए. सीएम वहां प्रचार के लिए जाते तो उसका भी असर होता.
'पार्टी ने यूपी में उपस्थिति दर्ज कराई है': जमा खान ने कहा कि हम लोगों ने फिलहाल यूपी में उपस्थिति दर्ज कराई है. जब उनसे पूछा गया कि बीजेपी के साथ तालमेल होता तब रिजल्ट बेहतर हो सकते थे तो उन्होंने कहा कि ये तो बाद की चीज है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में जदयू की तरफ से पहले 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही गई थी. बीजेपी से तालमेल की पूरी कोशिश भी हुई थी, लेकिन उसमें सफलता नहीं मिली थी.
यूपी में 28 सीटों पर जदयू ने उतारे थे उम्मीदवार: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जदयू के अंदर भी खींचतान शुरू हो गया था. पार्टी ने 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. दूसरे दल के कुछ बागी नेताओं को भी टिकट दिया गया था, लेकिन यूपी विधानसभा में जदयू को कोई खास सफलता हाथ नहीं लगी है. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा में बीजेपी की जीत के बाद बीजेपी नेता खुशी से झूम रहे हैं. चारों ओर जश्न मनाया जा रहा है.