पटना: बिहार में अपराधी बेलगाम हो गये हैं. सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के दावे को चुनौती देते हुए अपराधी लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं (Criminal Incidents in Patna) खूब हो रही हैं. शनिवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हत्या की वारदात को देकर अपने मंसूबे साफ कर दिये. पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित जनता फ्लैट मुसहरी के पास अपराधियों ने सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth shot dead in Patna) कर दी. मृतक की पहचान सूरज उर्फ चमनिया (30 साल) के रूप में हुई है. पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: पटना: हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश
मृतक का आपराधिक इतिहास:बताया जाता है कि सूरज का भी आपराधिक इतिहास रहा है. अगमकुआं समेत कई थाना क्षेत्रों में उसका आतंक था. आरोप है कि वह पैसे की जबरन उगाही करता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों पूरी प्लानिंग के साथ सूरज की हत्या की है. सूरज की हत्या की खबर से इलाके में हड़कम मच गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव के पास एक डायरी बरामद की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.