पटना: दानापुर खगौल दीघा एम्स एलिवेटेड पुल (Danapur Khagaul Digha AIIMS Elevated Bridge) के नीचे हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत (Youth dies in road accident in Danapur) हो गयी. मृतक का नाम विकास कुमार बताया जाता है. विकास मूलरूप से लुधियाना का रहने वाला था. वह खगौल में अपने परिवार के साथ रहता था और शादी समारोह में नान रोटी बनने का काम करता था. एक शादी समारोह से लौटने के दौरान ही यह दुर्घटना (Road accident in Danapur) घटी. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. लोगों के हगामे के कारण काफी देर तक सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. पुलिस की काफी कोशिश के बाद परिस्थिति शांत हुई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: रोहतास में सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को कार ने रौंदा, 3 की मौत