पटना:नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET PG Counselling 2021) में देरी के विरोध में देशभर के जूनियर डॉक्टर बुधवार को अस्पतालों में ओपीडी सेवा बाधित रखेंगे. इस बात की सूचना जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन बिहार के तरफ से मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बिहार और सभी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधीक्षक को पत्र के माध्यम से दी.
ये भी पढ़ें-नीट काउंसलिंग 2021 में हो रही देरी पर हड़ताल का एलान, आज बंद रहेंगे OPD
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (Junior Doctor Association) ने जानकारी दी कि देशभर के संस्थानों में जूनियर डॉक्टरों के पर्याप्त कर्मचारियों की कमी चल रही है. वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में अभी तक कोई प्रवेश नहीं है. ऐसे में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की संभावना के मद्देनजर स्वास्थ्य प्रणाली के पतन की उच्च संभावना है, क्योंकि जूनियर डॉक्टर पर कार्य का काफी बोझ आ गया है.
बिहार में जूनियर डॉक्टर्स का कार्य बहिष्कार नीट पीजी काउंसलिंग में बार-बार देरी और प्रवेश के स्थगित होने के विरोध में बिहार बोर्ड के मेडिकल कॉलेजों के जूनियर डॉक्टर बुधवार से ओपीडी सेवा का बहिष्कार करेंगे और देशव्यापी विरोध को अपना समर्थन देंगे.
ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल केस: आंखें गंवाने वाले मरीजों को कब मिलेगा मुआवजा?
जूनियर डॉक्टरों के बंद को FORDA, FAIMA और सभी राज्य के RDA का समर्थन प्राप्त है. जूनियर डॉक्टर बुधवार को अस्पतालों में ओपीडी बंद कर नीट पीजी काउंसलिंग और प्रवेश तुरंत शुरू करने की मांग करेंगे. जूनियर डॉक्टरों ने कहा है कि स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं को प्रभावित करने वाली इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति की जिम्मेदारी पूरी तरह से संबंधित अधिकारियों पर है, जो नीट पीजी काउंसलिंग में देरी कर रहे हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP