बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शहाबुद्दीन के सवाल पर जब लालू ने कहा था- इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है? - पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन

लालू के सहारे सियासत के रास्ते पर आगे बढ़ने वाले मो. शहाबुद्दीन की पहचान बिहार के बाहुबली नेताओं के रूप में होती रही है. एक समय ऐसा भी आया था जब शहाबुद्दीन के बचाव में आरजेडी प्रमुख को सामने आना पड़ा था. पढ़ें खबर...

shahabuddin
shahabuddin

By

Published : May 1, 2021, 10:46 AM IST

Updated : May 1, 2021, 4:34 PM IST

पटना: देश की राजधानी नई दिल्ली से जो खबर मिल रही है उसके अनुसार, पूर्व सांसद बाहुबली शहाबुद्दीन की कोरोना से मौत हो गई है. तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी पुष्टि कर दी है.

शहाबुद्दीन ( फाइल )

शहाबुद्दीन कौन ?
कहा जाता है कि शहाबुद्दीन को 'साहबू' बनाने में लालूका बड़ा हाथ रहा. राजनीति की गलियों में शहाबुद्दीन लालू की छत्रछाया में ही आया था. कहा जाता है कि जनता दल में शामिल होते ही शहाबुद्दीन की ताकत और दबंगई सीवान और सीवान से बाहर दिखने लगी थी. सीवान तो 90 के दशक में शहाबुद्दीन के नाम से ही जाना जाने लगा था.

शहाबुद्दीन ( फाइल )

दूध का धुला कौन ?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि लालू यादवकी पहचान एक अलग अंदाज के लिए होती है. एक बार एक निजी चैनल ने लालू से शहाबुद्दीन के अपराधों को लेकर सवाल पूछा, तो लालू ने इसके जवाब में कहा था कि इस देश में दूध का धुला हुआ कौन है?

शहाबुद्दीन ( फाइल )

1990 में पहली बार बना विधायक
साल 1990 में शहाबुद्दीन को पहली पर विधानसभा का टिकट मिला और वह जीत गया. 1995 में दूसरी बार भी वह विधानसभा पहुंच गया. उसकी ताकत को देखते हुए लालू ने लोकसभा का टिकट दे दिया और शहाबुद्दीन सांसद भी बन गया.

शहाबुद्दीन ( फाइल )

50 से अधिक मामले हैं दर्ज
रिकॉर्ड के अनुसार, शहाबुद्दीन पर पहली बार 1996 में सीवान के हुसैनगंज थाने में मामला दर्ज हुआ था. बताया जाता है कि फिलहाल उस पर 50 से अधिक मामले दर्ज हैं. सिर्फ यही नहीं, 6 से अधिक मामलों में उसे सजा भी हो चुकी है.

शहाबुद्दीन ( फाइल )

तेजाब से नहलाकर दो भाइयों को मार दिया था
बता दें कि भाकपा माले के कार्यकर्ता छोटेलाल गुप्ता के अपहरण व हत्या के मामले में वह आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. साल 2003 में शहाबुद्दीन को वर्ष 1999 में माकपा माले के सदस्‍य का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. यही नहीं, साल 2004 में प्रतापपुर गांव में दो भाइयों को तेजाब से नहलाकर मारने के मामले में दोषी पाया गया है. इस मामले में भी उसे उम्र कैद की सजा मिली है.

Last Updated : May 1, 2021, 4:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details