पटना: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा सीटों पर आज मतदान होना है. इसको लेकर सभी जगहों पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
लोकसभा चुनाव: तीसरे चरण के लिए मतदान की सारी तैयारियां पूरी, इन 5 सीटों पर मतदान आज - मधेपुरा लोकसभा
तीसरे चरण में बिहार की कुल 5 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
चुनाव कर्मचारी एवं पुलिस बल संबंधित जिलों में पहुंच चुके हैं. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए पुलिस बल और घुड़सवार दस्तों की तैनाती की गई है. साथ ही नदी के पास के क्षेत्रों में नौकाओं के जरिए भी गश्त किया जाएगा. चुनाव आयोग द्वारा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस की भी व्यवस्था कराई गई.
चुनाव आयोग पूरी तरह तैयार
तीसरे चरण के इस चुनाव के लिए करीब 58,700 कर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पर्यवेक्षक तैनात रहेंगे. तृतीय चरण वाले संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 9076 है. चुनाव आयोग ने कहा कि हम शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
सुबह 7 बजे से शाम के 4 बजे तक वोटिंग
सभी जगहों पर मतदान के लिए सुबह सात बजे से शाम के 6 बजे तक का समय तय किया गया है. वहीं, खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली और बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित है.
इतने मतदाता करेंगे वोटिंग
आज होने वाले मतदान में कुल 89 लाख 9 हजार 2 63 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 46 लाख 55 हजार 306 पुरुष मतदाता और 42 लाख 44 हजार 284 महिला मतदाता साथ ही, 225 थर्ड जेंडर मतदाता और 9 हजार 448 सेवा मतदाता शामिल हैं.