पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के छठे चरण में पटना जिले के मसौढ़ी और पुनपुन प्रखंड में 3 नवंबर को चुनाव होना है. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने संयुक्त रूप से सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय परिसर में ब्रीफिंग किया और सभी सेक्टर पदाधिकारियों को हिदायत दी कि मतदान के दौरान हुड़दंग करने वालों पर पैनी निगाह रखें.
ये भी पढ़ें-पटना: राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से अब छठे चरण की तैयारी, कल दो जगह पुनर्मतदान
छठे चरण के होने वाले चुनाव को लेकर जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर प्रसाद सिंह और एसएसपी पटना उपेंद्र शर्मा, डीडीसी ऋचि पांडे और एडीएम लॉ एंड आर्डर के अलावा पटना सदर और सिटी एसपी ने मसौढ़ी प्रखंड कार्यालय में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग करते हुए रिव्यू किया और सभी मतदान केंद्रों का जायजा लेते हुए सभी क्षेत्र पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि मतदान के दौरान हुड़दंग करने वालों पर पैनी निगाह रखें. ईवीएम से छेड़छाड़ करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा, साथ ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने अपने सभी पुलिस पदाधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि जितने भी अपने-अपने थाना क्षेत्र में बेल बांड हुआ है और धारा 107, 111 के तहत कार्रवाई हुई है उन्हें अंतिम रूप से एक बार फिर से सभी को डोर-टू-डोर अंतिम चेतावनी दें कि अगर चुनाव के दौरान कोई हुड़दंग हुआ तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्र पर विकलांग मतदाताओं, बुजुर्गों और अन्य मतदाताओं के लिए खास व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें-हाथ में हथकड़ी लगाए नामांकन करने पहुंचा कुसुमारी पंचायत का मुखिया प्रेमचंद कुमार, हत्या का है आरोप
छठे चरण के चुनाव को लेकर मसौढ़ी में डीएम और एसएसपी की संयुक्त बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिया है कि चुनाव के दिन किसी भी बूथ पर किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत नहीं आनी चाहिए. खासकर हुड़दंग और असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखना है.
वहीं, पेट्रोलिंग पार्टी के साथ काम कर रहे पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने साफ निर्देश दिया है कि जहां कहीं भी धारा 107 और 111 की कार्रवाई हुई है, वैसे लोगों का बेल बांड चेक करें और कोई भी अगर गड़बड़ी होती है तो उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई करें और अविलंब गिरफ्तार करें. मतदान के दौरान बूथ पर ईवीएम से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गौरतलब है कि मसौढ़ी प्रखंड में 17 पंचायत और पुनपुन प्रखंड में 13 पंचायत को लेकर चुनाव होना है, जिसकी तैयारी जोरों पर है. आगामी 3 नवंबर को यहां चुनाव होना है.