पटना:धनरूआ प्रखंड के चिन्हारी खुर्द गांव के पास करवा नदी पर पुल निर्माण कार्य में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों के हंगामे को देखते हुए ठेकेदार द्वारा काम रोक दिया गया. घंटे भर बाद कनीय अभियंता पुष्कर प्रसाद ने वहां पहुंचकर पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और उन्हें शांत करवाया.
ये भी पढ़े :जमुई: पुल निर्माण में लगे मजदूरों को असामाजिक तत्वों ने पीटा, जांच में जुटी पुलिस
अनियमितताओं को लेकर ग्रामीण कर रहे थे हंगामा
पुल निर्माण में हो रहे अनियमितताओं के खिलाफ ग्रामीणों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही सहायक अभियंता पुष्कर प्रसाद वहां पहुंचे और मामले की जांच कर ग्रामीणों से बातचीत की. ग्रामीणों का आरोप है कि धनरूआ के सिम्हारी खुर्द गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कररूआ नदी पर पुल के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है.