पटनाःबिहार की राजधानी पटना में एक इंजीनियर के ठिकानों पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी (Vigilance raid on engineer bases in Patna ) की सूचना है. निगरानी के छापेमारी में इंजीनियर के चल-अचल संपत्तियों का खुलासा हुआ है. निगरानी की टीम ने छापेमारी में इंजीनियर अरविंद कुमार के ठिकानों से उनके नाम करोड़ों के मकान और जमीन मिलने के खुलासा का दावा कर रही है. इस मामले में एसवीयू ने आय से अधिक संपत्ति का मामला भी दर्ज किया है. इसमें करीब एक करोड़ 51 लाख रुपये की संपत्ति गैरकानूनी और नाजायज ढंग से अर्जित करने का आरोप है. एसवीयू के अनुसार, जब छापेमारी के बाद संपत्ति का आकलन किया गया तो यह करीब पांच करोड़ रुपये के आसपास आंकी गई है.
ये भी पढ़ेंः पटना में 4 हजार घूस लेते प्रभारी अंचल निरीक्षक गिरफ्तार, निगरानी ने रंगे हाथ दबोचा
आय से कई गुना अधिक संपत्ति मिली: आय से अधिक संपत्ति मामले में विशेष निगरानी इकाई ने मंगलवार की देर रात तक राज्य पुल निर्माण निगम के अभियंता अरविंद कुमार के ठिकाने पर छापेमारी की. इसमें आय से कई गुना अधिक संपत्ति पाई गई है. विशेष निगरानी विभाग ने उनके पटना स्थित आवास और कार्यालय में छापेमारी की है. इसमें करोड़ों की अचल संपत्ति का पता चला है. यह छापेमारी विशेष निगरानी विभाग ने पूरी तरह से गोपनीय रखकर की है. हालांकि, अब तक उनके ठिकानों से कितनी संपत्ति का पता चला है, इसका खुलासा विशेष निगरानी विभाग ने अब तक नहीं किया है.