पटना: विधानसभा के विस्तारित भवन स्थित सेंट्रल हॉल में आज नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार में हो रहे जलवायु परिवर्तन पर परिचर्चा है. विधानसभा की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है. इसमें सभी दलों के विधायकों को आमंत्रित किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 10:30 बजे बैठक के लिए विधानसभा सेंट्रल हॉल पहुंचेंगे.
CM नीतीश की अध्यक्षता में जलवायु परिवर्तन पर परिचर्चा, विपक्ष भी होगा शामिल - Constituent
बिहार पहली बार जलवायु परिवर्तन पर जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह की बैठक होगी. इसमें विधानसभा और विधान परिषद दोनों के सदस्य भी शामिल होंगे.
'जलवायु परिवर्तन एक बड़ी समस्या'
आरजेडी विधायक शक्ति यादव ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक बड़ी समस्या है. केवल सरकार के जिम्मे इस विषय को नहीं छोड़ा जा सकता है. आम आवाम को भी इसमें अपनी भागीदारी निभानी होगी. हम सभी इसमें शामिल होंगे. हम सभी चर्चा के अपनी बात दौरान रखेंगे.
विधानसभा और विधान परिषद दोनों के सदस्य होंगे शामिल
पिछले कई दिनों से इस बैठक को लेकर नीतीश कुमार ने चर्चा की है. विधानसभा में भी विधायकों को विशेष रूप से अध्यक्ष विजय चौधरी ने आमंत्रित किया है. अपनी बात रखने के लिए मुख्यमंत्री विधायकों से उनके क्षेत्र में बदलते मानसून के कारण होने वाले परिवर्तन पर राय-मशविरा करेंगे. बिहार पहली बार जलवायु परिवर्तन पर जनप्रतिनिधियों के साथ इस तरह की बैठक होगी. इसमें विधानसभा और विधान परिषद दोनों के सदस्य भी शामिल होंगे.