बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मोतिहारी और नालंदा के कार्यक्रम में होंगे शामिल - etv live

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू पटना पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर उनका स्वागत राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार ने किया.

पटना
पटना

By

Published : Nov 6, 2021, 6:45 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 7:06 PM IST

पटना:उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Vice President Venkaiah Naidu) दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बिहार पहुंच चुके हैं. शाम 6:15 बजे पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उनका स्वागत किया. उपराष्ट्रपति 7 नवंबर को पूर्वी चंपारण जाएंगे. मोतिहारी के पिपराकोठी स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में होने वाले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें-कोरापुट के शहीद क्रांतिकारियों के वंशज को आज भी सम्मान मिलने का इंतजार

दीक्षांत समारोह में 40 टॉपर को गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगे. मोतिहारी से उपराष्ट्रपति वायु सेना के हेलीकॉप्टर से नालंदा के लिए रवाना हो जाएंगे. नालंदा यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित छठे अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. दोनों कार्यक्रम में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.

उपराष्ट्रपति विशेष विमान से पटना पहुंच चुके हैं. वे सीधे राजभवन गए हैं. राजभवन में ही वे रात्रि विश्राम करेंगे. उपराष्ट्रपति का मिनट 2 मिनट कार्यक्रम इस प्रकार है.

  • शनिवार को पटना एयरपोर्ट से सीधे राजभवन के लिए जा चुके हैं. रात्रि विश्राम करेंगे.
  • 7 नवंबर को सुबह 9:15 बजे राजभवन से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
  • 9:20 बजे पटना एयरपोर्ट से वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना हो जाएंगे.
  • 9:45 बजे मोतिहारी के पिपराकोठी कृषि विज्ञान केंद्र हेलीपैड पर पहुंच जाएंगे.
  • 9:55 बजे ऑडिटोरियम में समारोह की शुरुआत होगी.
  • 11:15 बजे कृषि विज्ञान केंद्र हेलीपैड से नालंदा के लिए रवाना हो जाएंगे.

कार्यक्रम के बाद सीधे पटना लौट आएंगे और पटना एयरपोर्ट से सीधे फिर राजभवन चले जाएंगे. उपराष्ट्रपति 7 नवंबर को ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें-शीतकाल के लिए आज बंद होंगे बाबा केदार के कपाट, भव्य रूप में सजाया गया मंदिर

ये भी पढ़ें-शराबबंदी वाले बिहार में 15 दिन में 41 की गई जान, CM नीतीश बोले मन बना लिया है.. छठ बाद लेंगे फैसला

ये भी पढ़ें-एग्जीक्यूटिव ऑफिसर को थप्पड़ मारने वाले सफाईकर्मी की संदिग्ध मौत, तनाव से पुलिस-प्रशासन अलर्ट

Last Updated : Nov 6, 2021, 7:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details