बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गांधी मैदान बम ब्लास्ट: NIA कोर्ट में सजा के बिंदु पर सुनवाई शुरू, थोड़ी देर में आएगा फैसला - एनआईए कोर्ट

गांधी मैदान बम धमाका मामले में एनआईए कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. एनआईए कोर्ट में आठ साल बाद सभी दस आरोपियों के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था. पढ़ें पूरी खबर..

पटना
पटना

By

Published : Oct 27, 2021, 6:00 AM IST

Updated : Oct 27, 2021, 12:32 PM IST

पटना:राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान में 2013 में हुए बम धमाके (Gandhi Maidan Bomb Blast Case) के मामले में एनआईए कोर्ट (NIA Court) में आठ साल बाद सभी दस आरोपियों के मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है. कोर्ट इस मामले में अब से थोड़ी देर में अपना फैसला सुनाएगा.

सभी आरोपियों को बेऊर जेल से कोर्ट लाया गया है. थोड़ी देर में सजा के बिंदु पर सुनवाई शुरू होगी. दोनों पक्षों की दलील को सुनने के बाद NIA कोर्ट फैसला सुनायेगा.

ये भी पढ़ें-बिहार बना आतंकियों के लिए महफूज ठिकाना! अब तक कई दहशतगर्दों के कनेक्शन का हो चुका खुलासा

बता दें कि 27 अक्टूबर 2013 को भाजपा के हुंकार रैली (Hunkar Rally) के दौरान सिलसिलेवार तरीके से बम धमाका हुआ था. जिस समय गांधी मैदान में बम धमाका हुआ था, उस समय नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के तमाम बड़े नेता वहां मौजूद थे. आतंकवादियों द्वारा सिलसिलेवार कई बम विस्फोट किये गये थे. जिसमें 6 लोगों की मौत हुई थी. वहीं करीब 84 लोग घायल हुए थे. उसी दिन पटना जंक्शन पर भी विस्फोट किया गया था.

देखें वीडियो

इस मामले में एनआईए ने जांचकर 21 अगस्त 2014 को कुल 11 अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. जिसके बाद एनआईए की टीम ने इस मामले में हैदर अली, नोमान अंसारी, मो. मुजिबुल्लाह अंसारी, मु. इम्तियाज आलम, अहमद हुसैन, फकरुद्दीन, मो. फिरोज असलम, इम्तियाज अंसारी, मो. इफ्तिकार आलम, अजहरुद्दीन कुरैसी और तौफिक अंसारी को गिरफ्तार किया था. फिलहाल इस मामले में कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गयी है और अब कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी.

ये भी पढ़ें-Banka Blast Case: आतंकियों के लिए सेफ जोन माना जाता है बिहार का सीमांचल और मिथिलांचल

दरअसल, गांधी मैदान ब्लास्ट का मास्टर माइंड हैदर अली और मोजिबुल्लाह था. बताया जाता है कि बम धमाके के बाद वो डर गया था, इसलिए मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसे दबोच लिया गया था.

देखें वीडियो

इस बीच पूछताछ के दौरान उसने जुर्म कबूल कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि वो अपनी पूरी टीम के साथ गांधी मैदान में हुंकार रैली को दहलाने के लिए पहुंचा था. गिरफ्तार आतंकी इम्तियाज से जब एनआईए की टीम ने सख्ती से पूछताछ शुरू की तो उसने कई नाम उगले. जिसके बाद मास्टर माइंड मोनू उर्फ तहसीन समेत दो दर्जन से अधिक आतंकियों को जांच एजेंसी ने दबोचे. इसके बाद में बोधगया ब्लास्ट मामले का खुलासा भी इसी आतंकी के बयान से हुआ था.

Last Updated : Oct 27, 2021, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details