पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीच मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा ने फिर से महागठबंधन की एकता पर बयान दिया. हालांकि विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के गठबंधन का चेहरा होने के सवाल पर कुशवाहा कन्नी काटते नजर आए.
गोहिल और कुशवाहा की मुलाकात, तेजस्वी की दावेदारी पर RLSP प्रमुख ने काटी कन्नी - Shakti Singh Gohil and Upendra Kushwaha meeting news
रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के साथ मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद कुशवाहा ने महागठबंधन की एकजुटता का दावा किया. हालांकि तेजस्वी की दावेदारी के सवाल पर गोल-मोल जवाब देते नजर आए.
उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLSP
'औपचारिक मुलाकात'
कुशवाहा और गोहिल की मुलाकात से कई नये राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं. दोनों की मुलाकात पर यह भी अंदेशा जताया गया कि उपेंद्र कुशवाहा राजद सुप्रीमो लालू यादव का संदेश शक्ति सिंह गोहिल के जरिए सोनिया गांधी तक पहुंचाने ही सदाकत आश्रम गये थे. हालांकि मुलाकात के बाद रालोसपा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक औपचारिक मुलाकात थी, किसी खास एजेंडे पर बातचीत नहीं हुई है.