पटना: बिहटा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को (Railway Station) ट्रेन (Train) से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा जीआरपीएफ (GRPF) पुलिस मौके पर पहुचकर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के दानापुर अनुमंडल अस्पताल (Danapur Sub-Divisional Hospital) भेज दिया है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें-आरा-छपरा पुल के नीचे टकराकर पलटी नाव, 6 लोग लापता!
दरअसल राजधानी पटना से सटे दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को, रेलवे स्टेशन के डाउन आउटर मेल लाइन के पास ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद बिहटा जीआरपीएफ पुलिस, मौके पर पहुंचकर, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. वहीं मृतक युवक को देखने से प्रतीत होता है कि उसकी उम्र लगभग 45 वर्ष होगी. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को स्थानीय लोगों ने देखा कि बिहटा रेलवे स्टेशन के डाउन आउटर मेन लाइन के पास ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है.