बिहार

bihar

ETV Bharat / city

RCP के पोस्टर से ललन सिंह और कुशवाहा गायब, JDU के अंदर सब ठीक है? - पटना की खबरें

JDU सांसद और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं. इसको लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर कई पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर से ललन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा गायब हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पार्टी में खेमेबाजी है? पढ़ें पूरी खबर...

swagat
swagat

By

Published : Aug 8, 2021, 12:33 PM IST

पटना:आरसीपी सिंह ( RCP Singh ) 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार पटना पहुंचेंगे और उनके स्वागत की तैयारी थी शुरू हो गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में अभी से ही कई पोस्टर लगा दिया है लेकिन इस पोस्टर से ललन सिंह ( Lalan Singh ) और उपेंद्र कुशवाहा ( Upendra Kushwaha ) गायब हैं.

पोस्टर पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ( Abhay Kushwaha ) की तरफ से लगाया गया है और पार्टी में कहीं ना कहीं खेमेबाजी का संकेत दे रहा है. हालांकि पार्टी प्रवक्ता निखिल मंडल का कहना है कि यह व्यक्तिगत पोस्टर है, पार्टी की ओर से यह पोस्टर नहीं लगाया गया है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- Video: ललन सिंह ने ऐसा क्या बयान दे दिया, जिससे भाजपा गरमा गई

दरअसल, 6 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद ललन सिंह जब पहली बार पटना पहुंचे थे तो एयरपोर्ट से लेकर पार्टी कार्यालय तक भव्य स्वागत किया गया और अब केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह 16 अगस्त को पटना आ रहे हैं. अब उनके स्वागत की भी तैयारी शुरू है.

जदयूके पूर्व विधायक अभय कुशवाहा ने कई जगह पोस्टर लगाया है और उस पोस्टर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को गायब कर दिया है. दोनों नेताओं का कहीं भी पोस्टर में चेहरा नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- ललन सिंह का दावा- 'अगर JDU कार्यकर्ता इसी तरह उत्साहित रहें तो हम हिमालय को भी गिरा देंगे'

पार्टी प्रवक्ता निखिल मंडल का कहना है कि यह व्यक्तिगत रूप से लगाया गया पोस्टर है. पार्टी की ओर से पोस्टर नहीं लगाया गया है. हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह है. संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा हैं, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा है और केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह शामिल हैं. और हम सब के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार हैं. कहीं कोई विवाद नहीं है, दिल्ली में भी सभी नेता उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details