पटना:बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग (Demand of Special Status for Bihar) पर जेडीयू को एनडीए की पार्टनर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) का साथ मिला है. केन्द्रीय मंत्री पशुपति पारस (Union Minister Pashupati Paras) ने कहा कि बिहार के विकास के लिए वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मांग का समर्थन करते हैं. उम्मीद है कि आने वाले वक्त में केंद्र सरकार बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा दे देगी.
ये भी पढ़ें: विशेष राज्य के दर्जे पर नीतीश कुमार ने कहा- ये मेरा नहीं पूरे बिहार का दर्द है
आरएलजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि विशेष दर्जे की मांग बेहद पुरानी रही है. केंद्र सरकार को इसे हर हाल में मान लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट बिहार के पिछड़ेपन की कहानी बयां कर रही है. ऐसे में स्पेशल स्टेटस देना जरूरी हो जाता है, ताकि राज्य का विकास हो सके.