पटनाः बिहार में विधानसभा के 2 सीटों पर उपचुनाव होना है. चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने तिथि भी घोषित कर दी है. 30 अक्टूबर को चुनाव होगा. 2 नवंबर को मतदान की गिनती होगी और चुनाव का रिजल्ट भी घोषित होगा. दोनों सीट जदयू के विधायक के असमय निधन के कारण खाली हुई है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का दावा है कि दोनों सीट पर जीत जदयू की ही होगी.
यह भी पढ़ें- तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- हमारी सरकार बनी तो लेंगे विशेष राज्य का दर्जा
तारापुर विधानसभा से मेवालाल चौधरी और कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट से शशिभूषण हजारी जदयू के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन कोरोना के कारण दोनों विधायक के निधन के कारण सीट खाली हुई है. बता दें कि आरजेडी दोनों सीट पर जीत का दावा करती रही है.
'आरजेडी को जनता ने 15 साल पहले ही नकार दिया है. दोनों सीट जदयू की है. जदयू के उम्मीदवार ही दोनों पर जीत हासिल करेंगे. आरजेडी कहीं लड़ाई में नहीं है. विधानसभा चुनाव के बाद हम लोगों ने रिजल्ट को चुनौती के रूप में लिया है और आने वाला समय जदयू का होगा, यह तय है.'-उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव से प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की पहली परीक्षा भी होगी. ऐसे उमेश कुशवाहा का दावा है कि जनता नीतीश कुमार के साथ है. विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
जानकारी दें कि दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव के लिए नोटिफिकेशन 1 अक्टूबर को जारी होगा. प्रत्याशी 8 अक्टूबर तक नामांकन कर सकेंगे. 11 अक्टूबर को स्क्रूटनी होगी. उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे. मतों की गिनती 2 नवंबर को होगी और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा. चुनाव की प्रक्रिया समाप्त करने की तिथि 5 नवंबर है.
बता दें कि तारापुर विधानसभा सीट जदयू विधायक मेवालाल चौधरी के निधन के चलते खाली हुई है. वहीं, कुशेश्वर स्थान सीट जदयू विधायक शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई है. दोनों सीट पर एनडीए और महागठबंधन की तरफ से कड़ी टक्कर की तैयारी है. जदयू ने अपने दोनों सीट बचाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है.
2020 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव में कुशेश्वर स्थान सीट पर कांग्रेस और जदयू के बीच टक्कर हुई थी. कांग्रेस प्रत्याशी अशोक कुमार को हार का सामना करना पड़ा था. तारापुर में जदयू के मेवालाल चौधरी ने राजद प्रत्याशी दिव्या प्रकाश को हराया था. इस बार राजद ने दोनों सीटों पर दावा किया है.
विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक लालू यादव ने कांग्रेस को स्पष्ट कर दिया है कि राजद इन दोनों सीटों पर चुनाव में उम्मीदवार उतारेगा, क्योंकि कांग्रेस का परफॉर्मेंस पिछले चुनाव में अच्छा नहीं रहा था. वहीं, कांग्रेस भी अपना सीट (कुशेश्वरस्थान) छोड़ने को तैयार नहीं है. दूसरी ओर लोजपा नेता चिराग पासवान दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में मतदान कल, सुरक्षा चाक चौबंद