पटना:राजधानी पटना (Patna) के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र (Phulwari Sharif Police Station) में दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत (Death) हो गई. वहीं एक दूसरी घटना में तालाब में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत होने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़ें:पटना में लूट के दौरान अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान मालिक को गोलियों से भूना
पहली घटना थाना क्षेत्र के चुनौटी कुआं के रेडिएंट स्कूल के पास की है. जहां स्कूल की दीवार गिरने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई. मृतक की पहचान गौनपुरा गांव निवासी 45 वर्षीय योगी कुमार के रूप में हुई है. मजदूर के दीवार में दबने का पूरा विडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.
बताया जा रहा है कि चुनौटी कुआं के रेडिएंट स्कूल की दीवार बन रही थी. इसी क्रम में दीवार के नजदीक एक ट्रैक्टर बालू लेकर आया था. ट्रैक्टर को साइड लगाने के दौरान टेलर दीवार से जा टकराया. ट्रैक्टर के टकराते ही दीवार मजदूर के शरीर पर जा गिरा. जिसके बाद लोगों ने आनन-फानन में घायल मजदूर को इलाज के लिए पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया.