पटना:जिले में मामूली बात पर दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. मामला गोरीचक थाना क्षेत्र का है. कमरजी गांव में गुल्ली-डंडा के खेल में हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधे दर्जन लोगों को चोटें आईं.
बच्चों के खेल-खेल में हुए विवाद में परिजन कूदे, जमकर हुई हाथापाई, चली गोली - Gulli fight in a game of poles
बच्चों के खेल-खेल में उत्पन्न हुए विवाद में परिजनों ने जमकर हाथापाई की. इस घटना में दोनों पक्षों के करीब आधे दर्जन लोगों को चोटें आईं.
पटनासिटी के गौरीचक थाना क्षेत्र के कमरजी गांव में दो गुटों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. दरअसल बच्चों के खेल में विवाद इतना तूल पकड़ लिया कि बच्चों के परिजन एक-दूसरे से उलझ गए. थोड़ी देर की बहस खूनी झड़प में तब्दील हो गई.
इधर गोलीबारी की सूचना पर गौरीचक थाना की पुलिस बीच बचाव करने पहुंची तो ग्रामीणों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया. जिसके बाद सदर डीएसपी ने कई थानों से पुलिस बल बुलाकर आक्रोशितों को समझाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है.