बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दारोगा के सस्पेंशन की मांग पर तेज-तेजस्वी का हमला, कहा- मंगल पांडे को ही सस्पेंड कर देना चाहिए - स्वास्थ्य मंत्री

एक कार्यक्रम में मंगल पांडे पहुंचे थे. इसी दौरान एक दारोगा ने उन्हें पहचानने से इनकार कर दिया. जिसपर मंगल पांडे भड़क गए और अफसरों को जमकर खरी खोटी सुनाई.

patna
patna

By

Published : Feb 15, 2020, 3:52 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 5:26 PM IST

पटना: सीवान में एक निजी अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक दारोगा पर आग बबूला होकर आला अधिकारियों से उसपर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. इसको लेकर तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने उनपर हमला किया है.

तेजस्वी यादव का हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से मंगल पांडे पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा है कि जिस तरह स्वास्थ्य मंत्री ने दारोगा को संस्पेंड करने की बात कही है, उसी तरह उन्हें भी सस्पेंड कर देना चाहिए.

'अब होगा LHS=RHS'
वहीं, तेज प्रताप यादव ने भी व्यंगात्मक तरीके से उनपर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से लिखा है कि अब LHS=RHS होगा. इससे मंत्री यह कहना चाह रहे होंगे कि जिस तरह वो दारोगा को सस्पेंड करने की बात कर रहे हैं, उसी तरह जनता उन्हें सस्पेंड कर देगी.

आला अधिकारियों की लगाई क्लास
बता दें कि 13 फरवरी को बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे. जहां, हर किसी की जांच पड़ताल कर अंदर भेजा जा रहा था. इसी क्रम में दारोगा ने मंगल पांडे को अंदर प्रवेश करने से रोक दिया. जिसपर मंत्री भड़क गए और वहां मौजूद आला अफसरों की क्लास लगाने लगे.

यह भी पढ़ें-दारोगा ने रोका तो भड़के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, कहा- सस्पेंड करिये इसको

Last Updated : Feb 15, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details