पटना:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का मॉडल (Yogi Adityanath Model) की चर्चा इन दिनों पूरे देश में हो रही है. पहले योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर मॉडल (Yogi Adityanath Bulldozer Model) और अब योगी का लाउडस्पीकर मॉडल हॉट टॉपिक है. पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार का सुशासन (CM Nitish Kumar Good governance)के साथ 3सी क्राइम, करप्शन और कम्युनलिज्म से समझौता नहीं करने का मॉडल खूब चर्चा में रहा था. बीजेपी के नेता भी नीतीश के मुरीद थे लेकिन अब परिस्थितियां बदल गई हैं. योगी मॉडल खूब सुर्खियां बटोर रहा है. बीजेपी के नेता बिहार में भी योगी मॉडल की जरूरत बता रहे हैं. कहीं ना कहीं नीतीश मॉडल पर योगी मॉडल भारी पड़ता दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में सरकारी जमीन का अतिक्रमण करने वालों पर चलेगा बुलडोजर, रोड मैप तैयार
बीजेपी की दावा- योगी मॉडल बेहतर:उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के समय बुलडोजर मॉडल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खूब चर्चा में रहे थे. अब धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर जोरदार चर्चा हो रही है. बिहार में नीतीश कुमार 2005 से सत्ता में हैं और बीच के कुछ साल को छोड़ दें तो लगातार बीजेपी के सहयोग से सरकार चला रहे हैं. कभी बीजेपी नेताओं को नीतीश का सुशासन मॉडल खूब भाता था लेकिन अब स्थिति बदल गई है. बीजेपी नेता योगी मॉडल को ही बेहतर बता रहे हैं. यह भी कह रहे हैं कि कई राज्य इसे लागू भी कर रहे हैं.
हर राज्य लागू करे योगी मॉडल: बीजेपी के मीडिया प्रभारी राकेश सिंह का कहना है कि जहां भी अव्यवस्था है, अवैध कब्जा है और क्राइम है, वहां बुलडोजर मॉडल की चर्चा हो रही है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने जो किया, उसे मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और कई राज्यों में लागू किया जा रहा है. योगी मॉडल की चर्चा पूरे देश में हो रही है. योगी मॉडल से ही अपराधियों और भ्रष्टाचार पर लगाम संभव है. राकेश सिंह का कहना है कि योगी का लाउडस्पीकर मॉडल कई राज्य अपना रहे हैं. बिहार में भी इसकी जरूरत होगी तो सरकार को लागू करना होगा. धर्म के नाम पर किसी को परेशान नहीं कर सकते हैं. माइक बजाना, सड़क जाम करना किसी धर्म ग्रंथ में नहीं लिखा है. नीतीश कुमार ने भी विकास का मॉडल दिया था. विकास के रास्ते पर नीतीश कुमार भी अपराधियों पर लगाम लगाने की बात करते थे लेकिन आज योगी मॉडल की ही सबसे अधिक चर्चा है. यही सटीक बैठता है. हर राज्य को इसे लागू करना चाहिए.
जीत की खुमारी में हैं बीजेपी के नेता: इधर, जदयू के नेता लगातार कहते रहे हैं कि नीतीश मॉडल ही सबसे बेस्ट है. जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद का कहना है बिहार में एनडीए सरकार है. सीएम नीतीश कुमार सामूहिक फैसला लेते हैं लेकिन कोई भी मसला जिससे सामाजिक सद्भाव बिगड़े, किसी खास वर्ग के लोगों का अनादर हो, वैसे किसी भी प्रस्ताव या किसी मॉडल से हम लोग प्रभावित नहीं होते हैं. बिहार में सभी धर्म, समाज के लोगों को सम्मान और आदर दिया जाता है. पिछले 17 साल से बिहार में शांति है. बीजेपी के कुछ नेताओं के बयान पर उनके पार्टी के ही नेता हिदायत देते रहे हैं. कभी प्रधानमंत्री को तो कभी गृह मंत्री को भी आगे आना पड़ता है. योगी मॉडल की चर्चा पर जदयू प्रवक्ता का कहना है कि ठीक है, उनकी जीत हुई है. बीजेपी के नेता जीत की खुमारी में है लेकिन बिहार में भी 4 बार लगातार जीत मिली है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगे भी सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में जंगलराज की वापसी पर बोली भाजपा- 'बुलडोजर मॉडल से होगा अपराध का खात्मा'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP