पटना:बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 4 आईएएस अधिकारियों का तबादला (IAS officers transferred in Bihar) और एक को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 14 अधिकारियों को जिलों में उप विकास आयुक्त बनाया है. वहीं भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को भी उप विकास आयुक्त के पद पर पदस्थापित किया गया है. 17 जिलों में अब नए उप विकास आयुक्त होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
ये भी पढ़ें-बोले DGP एसके सिंघल- 'शराब मामलों में आरोपियों को बेल मिलने से हो रही परेशानी'
तनय सुल्तानिया बने पटना के डीडीसी:सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक अमित कुमार को बिहार संवाद समिति का प्रबंध निदेशक और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. तनय सुल्तानिया को पटना का उप विकास आयुक्त बनाया गया है. वो दरभंगा में इसी पद पर थे. अरवल की उप विकास आयुक्त अम्रिषा वैंस को इसी पद पर दरभंगा भेजा गया है. शिवहर के उप विकास आयुक्त विनोद दूहन को गया में इसी पद पर भेजा गया है. गया के उप विकास आयुक्त सुमन कुमार को सामान्य प्रशासन विभाग में भेजा गया है.
14 अधिकारी बने डीडीसी:14 जिलों में बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को नया उप विकास आयुक्त बनाया है. मो. नैयर इकबाल को नवादा, अमरेंद्र मोहन सिंह को औरंगाबाद, सुधीर कुमार को लखीसराय, पारितोष कुमार को जहानाबाद और चित्रगुप्त कुमार को वैशाली डीडीसी पद पर भेजा गया है. वहीं कौशलेंद्र कुमार को बांका, महेंद्र पाल को बक्सर, गजेंद्र कुमार सिंह को कैमूर, शशि शेखर चौधरी को जमुई, संतोष कुमार को खगड़िया, अखिलेश कुमार सिंह को समस्तीपुर, रवींद्र कुमार को अरवल, सुधांशु कुमार सिंह को शिवहर एवं अरुण कुमार झा को शेखपुरा का डीडीसी बनाया गया है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP