बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कल नीतीश कुमार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, आगे पढ़ें बड़ी खबरें - etv bihar news

नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही उन्होंने सरकार बनाने का भी दावा पेश किया. बुधवार दोपहर 2 बजे नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा. आगे पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN Etv Bharat
TOP TEN Etv Bharat

By

Published : Aug 9, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Aug 9, 2022, 10:10 PM IST

1. बिहार में नई सरकार बनाने का दावा पेश, कल दोपहर 2 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह

नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा सौंप दिया है. साथ ही उन्होंने सरकार बनाने का भी दावा पेश किया. बुधवार शाम 4 बजे नई सरकार का शपथग्रहण समारोह होगा.

2. बोले नीतीश कुमार- 'हम कोई गड़बड़, कोई भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करते हैं'

बिहार में राजनीतिक संकट (Political Crisis In Bihar) के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अपना इस्तीफा दे दिया और महागठबंधन के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा देश कर दिया. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास सात पार्टियों का समर्थन है. इसमें 164 विधायक शामिल हैं. हम लोग मिलकर काम करेंगे और बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसी के साथ नीतीश कुमार ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''हमारे पार्टी के नेताओं ने मिलकर यह फैसला लिया है कि हम उनसे अलग हो जाएं. यह पार्टी का फैसला है. हमारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर स्टैंड एक है.'' हालांकि, शपथग्रहण के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि, ''जल्द ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा. लेकिन ये कब होगा, अभी यह स्पष्ट नहीं. राज्यपाल जो भी तारीख तय करेंगे, उस दिन ये समारोह किया जाएगा." देखें वीडियो..

3. बोले तेजस्वी यादव- नीतीश कुमार ने निडर होकर फैसला लिया

राजनीति में ना तो कोई हमेशा के लिए दोस्ता होता है और ना ही दुश्मन. जिस महगठबंधन के खिलाफ नीतीश कुमार ने आवाज बुलंद की, आज उसी के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किए हैं. इस बीच राजभवन से निकलकर तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे चाचा हैं और मैं उनका भतीजा हूं. हर घर में लड़ाई होती है उस पर ध्यान नहीं देना है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

4. कटिहार में हिन्दू मनाते हैं मुहर्रम, दशकों से चली आ रही है ये परंपरा

कटिहार के महमुदिया हरिपुर गांव के मुहर्रम (Muharram celebrate in katihar) का त्यौहार हिन्दू मनाते हैं. दशकों से ये परंपरा चली आ रही है. इस मौके पर हिंदू समुदाय के लोग चादर पोशी भी करते हैं. जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू महिलाएं भी शामिल होती हैं. इस दौरान यहां इमाम हुसैन के नारे भी लगाए जाते हैं. साथ ही फातिहा भी पढ़ा जाता है.

5. शख्स के ऊपर गिरा विशलकाय पेड़, राहगीर का ठेला भी चकनाचूर, देखें VIDEO

बेगूसराय में एक पेड़ सत्तू बेचने वाले के ऊपर गिर (Tree Fell In Begusarai) गया. जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया. हांलाकि पेड़ गिरने से और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. विशालकाय पेड़ गिरने से सत्तू बेचने वाले राजकुमार का ठेला भी चकनाचूर हो गया. उनको घायल अवस्था में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां राजकुमार की हालत गंभीर बताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर...

6. जब नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी से कहा- '2017 में जो हुआ उसे भूल जाइए'
बिहार में एनडीए गठबंधन टूट चुका है. अब महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता चुन लिए गए हैं. इस दौरान नीतीश ने राबड़ी देवी से कहा (Nitish Kumar said Rabri Devi) कि 2017 को...

7. BJP की भाषा बोले RCP सिंह- 'बिहार की जनता के साथ विश्वासघात हुआ'
कहते हैं राजनीति में ना तो कोई परमानेंट दोस्त होता है और ना ही दुश्मन. अब देखिए ना, जो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते थे, अब सरकार बना रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कभी नीतीश के खासमखास रहे आरसीपी सिंह सुशासन बाबू पर हमला बोल रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

8. बिहार में BJP बोली- नीतीश कुमार को जनता माफ नहीं करेगी, सबक सिखाएगी
आखिरकार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन टूट गया और नीतीश कुमार की राहें अलग हो गई. नीतीश कुमार ने इस्तीफा दे दिया है. नीतीश कुमार के फैसले पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं और फैसले को जनादेश का उल्लंघन करार दिया है. नीतीश कुमार के फैसले पर भाजपा ने हैरानी जताई है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर भाजपा और जनता के साथ धोखा किया है.

9. 'नीतीश सबके हैं'.. जदयू मुख्यालय में लगाया गया नया पोस्टर
बिहार में नयी सरकार के अस्तित्व में आने से पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar Poster In Patna) का एक नया पोस्टर पटना में लगाया गया है. इस पोस्टर के जरिए जदयू अपने नेता को देश का नेता बताने की कोशिश कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

10. एक क्लिक में जानिए बिहार में कैसा होगा सरकार बनने का फॉर्मूला?
नीतीश कुमार एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बिहार में सियासी उठापटक के बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर नई सरकार बनने का फॉर्मूला क्या होगा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Last Updated : Aug 9, 2022, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details