बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना एसएसपी का PFI में RSS की तरह ट्रेनिंग वाले बयान पर बवाल, पढ़ें बिहार की बड़ी खबरें - IB alert in Patna

फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल को बताते-बताते पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने कट्टरपंथियों की तुलना आरएसएस से कर दी. उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिस तरीके से आरएसएस लाठी चलाने की फिजिकल ट्रेनिंग देती है ठीक वैसे ही ये भी अपने काम को अंजाम दे रहे थे.

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR

By

Published : Jul 14, 2022, 7:04 PM IST

1.PFI में RSS की तरह ट्रेनिंग दी जाती है.. ये क्या बोल गए पटना SSP
फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल को बताते-बताते पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillon) ने कट्टरपंथियों की तुलना आरएसएस से कर दी. उन्होंने अपने बयान में कहा कि जिस तरीके से आरएसएस लाठी चलाने की फिजिकल ट्रेनिंग देती है ठीक वैसे ही ये भी अपने काम को अंजाम दे रहे थे.

2.IB के इनपुट पर पटना से पकड़े गए दोनों संदिग्ध, रची थी PM मोदी के बिहार दौरे पर बड़ी साजिश
पटना के फुलवारी शरीफ से गिरफ्तार दो संदिग्ध अतहर परवेज और जलालुद्दीन से संबंधित नए खुलासे सामने आए हैं. दोनों की गिरफ्तारी आईबी के निर्देश (IB alert in Patna) पर हुई है. खुफिया जानकारी के मुताबिक दोनों देश विरोधी साजिश रच रहे थे. पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कुछ बड़े घटनाक्रम को अंजाम देने की फिराक में थे. इसके लिए इनके खातों में अकूत रकम ट्रांसफर की गई थी. खुफिया विभाग तभी से इनपर नजर रखे हुए था.

3.श्रावणी मेला 2022: सुल्तानगंज में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने किया मेले का उद्घाटन
बिहार के भागलपुर में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishor Prasad) ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहे.

4.खजूरबानी जहरीली शराब कांड में परिजनों का छलका दर्द- 'कोर्ट पर भरोसा था.. बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो गई'गोपालगंज:16 अगस्त 2016 का काला दिन कोई नहीं भूल सकता. गोपालगंज में जहरीली शराब कांड (Gopalganj Poisonous Liquor Case) ने 19 लोगों की जान ले ली थी जबकि 6 लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी. इस घटना के साढ़े 4 साल बाद (5 मई 2021) गोपालगंज के एडीजे-2 कोर्ट ने दोषियों को सजा सुनाई थी. अदालत ने कुल 13 दोषियों में 9 लोगों को फांसी और चार महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. वहीं पटना हाईकोर्ट (Patna High Court ) ने सभी दोषियों को बरी कर दिया.

5.पटना-डोभी फोरलेन निर्माण के लिए मसौढ़ी में चला बुलडोजर, अतिक्रमित 62 घर तोड़े गये
यूपी के बाद अब बिहार में भी लगातार अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर अभियान जारी है. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के नदौल में गुरुवार को बुलडोजर (Bulldozers in Masaurhi) की मदद से 5 दर्जन से ज्यादा घरों को तोड़कर हटा दिया गया.

6. वैशाली: दो बच्चों के आपसी विवाद में जमकर फायरिंग, एक युवक को लगी गोली
वैशाली में दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिसके बाद एक बच्चे के दबंग पिता ने अपने पुत्र की बेइज्जती का बदला लेने के लिए दूसरे बच्चे के घर पर कई राउंड फायरिंग कर (Many Round Firing In Vaishali) दी. गोलीबारी में संजय राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घयाल की हालत नाजुक बताई जा रही है.

7.नेपाली नगर में अतिक्रमण हटाने पर HC में हुई सुनवाई, अगली सुनवाई तक यथा स्थिति का आदेश
राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में अगली सुनवाई तक पटना हाईकोर्ट ने यथा स्थिति बनाये रखने का आदेश दिया. साथ ही बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाने (Unable to Restore Power Supply) पर सरकारी बिजली कंपनी को भी मामले में पार्टी बनाने का आदेश दिया.

8.बक्सर: दो दोस्तों ने 12 साल के बच्चे को गंगा में डुबाकर मार डाला, कपड़े रेत में छुपाए
12 साल के दो दोस्तों ने अपने 12 साल के जिगरी दोस्त को गंगा में डुबाकर मार डाला. दोनों से पूछताछ में पता चला कि हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को नदी की तेज धारा में बहा दिया गया और कपड़ों को गंगा की रेत में छुपा दिया गया. मामला बिहार के बक्सर (Crime In Buxar) का है.

9.VIDEO: सड़क पर खुले में फेंके कंडोम के लाखों पैकेट, मच गई लूट
सड़क किनारे लाखों की संख्या में कंडोम का पैकेट खुले में फेंका (big negligence by health department Bhojpur) मिला. रास्ते से गुजरने वाले लोगों में कुछ एक की नजर बचाकर कंडोम जेब में रखकर चलते बन रहे थे, तो कुछ लोगों द्वारा कड़ा विरोध जताया गया. स्वास्थ्य विभाग की इस करतूत से स्थानीय लोगों में गंभीर बRमारी फैलने की आशंका जताई है.

10.पटना : घर जा रहे बुलेट सवार को अपराधियों ने मुंह में मारी गोली
पटना में अपराधियों के हौसले बुंलद (Crime In Patna) हैं. बुलेट से घर जा रहे एक युवक को रास्ते में घेरकर अपराधियों ने मुंह में गोली मार दी. घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details