पटना:आज 3 बजे जदयू राष्ट्रीय परिषद ( JDU National Council ) की बैठक होगी. उससे पहले राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों का रजिस्ट्रेशन होगा. जदयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में देशभर के जदयू के दिग्गज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जुटेंगे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ( JDU President Lalan Singh ) की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) भी विशेष आमंत्रित किए गए हैं. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलाने और यूपी एवं पांच राज्यों के चुनाव चुनाव सहित कई मुद्दों पर मंथन होगा,
जदयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ढाई सौ के करीब पार्टी के नेता शामिल होंगे. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा तो शामिल होंगे ही. इसके अलावा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता वशिष्ट नारायण सिंह, 23 राज्यों के अध्यक्ष भी शामिल होंगे. सभी सांसद, राज्य सरकार के सभी मंत्री, सभी विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय परिषद के सभी सदस्य बैठक में शामिल होंगे. बैठक में दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हुई बैठक में लिए गए फैसले पर मुहर लगेगी.
यह भी पढ़ें-'कसम' तोड़कर RJD ऑफिस तो आए तेजप्रताप, लेकिन जगदानंद से नहीं हुई मुलाकात
पिछले महीने दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया था और कई प्रस्ताव पास हुए थे. उन सबकी अनुमति राष्ट्रीय परिषद से ली जाएगी. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार में संगठन को धारदार बनाने के साथ बिहार से बाहर भी पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए, उस पर भी मंथन होगा. यूपी चुनाव पर पार्टी का फोकस है, तो उस पर चर्चा होगी.