मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में डीआरआई ( DRI ) की टीम को मिली बड़ी सफलता मिली है. डीआरआई की एंटी नारकोटिक्स सेल ( Anti Narcotics Cell ) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांजाकी एक बड़ी खेप को बरामद ( Ganja seized in Muzaffarpur ) किया है. 10 क्विंटल गांजा की इस बड़ी खेप को एक गुप्त सूचना के आधार पर मनियारी टोल प्लाजा के पास एक ट्रक की तलाशी में बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- किशनगंज:सराय घाट एक्सप्रेस से 25 किलो गांजा जब्त, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज
दरअसल, डीआरआई की टीम ने गांजा तस्करी की सूचना मिलने के बाद मनियारी टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रख रही थी. इसी क्रम में देर रात डेढ़ करोड़ के गांजे के साथ 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. डीआरआई टीम के अधिकारियों ने बताया कि जिले के मनियारी टोल प्लाजा मुजफ्फरपुर के पास देर रात को एक ट्रक रोका गया. ट्रक पर लदे चावल की खेप के नीचे 10 क्विंटल गांजा (99 पैकेट ) छिपा हुआ मिला.
ये भी पढ़ें-शिवहर: जिसे तलाश रही थी 11 थानों की पुलिस, वह हथियार और गांजे के साथ हुआ गिरफ्तार
इस मामले में डीआरआई की टीम ने ट्रक के चालक, सहचालक के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. डीआरआई के मुताबिक, गांजा आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में उसके वाहन में छिपाया गया था. गांजे की यह खेप मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी. इस मामले में जांच के क्रम में वाहन के मालिक को भी रोसड़ा ( समस्तीपुर ) के पास से गिरफ्तार किया गया है.