पटना: पटना में एक महिला पार्षद नेजान से मारने की धमकी (Threat to woman councilor in Patna) देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज करायी है. इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सुरक्षा की गुहार लगायी है. रोती-बिलखती कोतवाली थाने पहुंचीं वार्ड 21 की महिला पार्षद पिंकी देवी ने प्रतिद्वंद्वी महिला प्रत्याशी श्वेता रंजन से बताया जान का खतरा बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि श्वेता रंजन और उनके समर्थक उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं.
दरअसल, वार्ड संख्या 21 की पार्षद पिंकी देवी पटना के कोतवाली थाना पहुंचीं. पिंकी देवी ने श्वेता रंजन और उसके समर्थकों पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सुरक्षा की मांग की. पिंकी देवी ने बताया है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार श्वेता रंजन और उनके समर्थक उसे और उसके समर्थकों को जान से मारने की धमकी देते हैं. थाने में इस बात की शिकायत करने पर दूसरे पक्ष से सुलह करवा दिया जाता है. इसके चलते उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सताती रहती है.
ये भी पढ़ें: पटना के गांधी मैदान थाना पहुंचे DGP संजीव कुमार सिंघल, बैठक के बाद थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड