पटना:पहला चरण बीतने के बाद अब दूसरे चरण पर सबकी नजर है. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जिन 94 सीटों पर मतदान होगा उनमें कई बड़े नाम बड़े चेहरे भी मैदान में हैं. ऐसे ही खास 10 चेहरों पर डालते हैं एक नजर इस विशेष रिपोर्ट के जरिए.
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव
वैशाली जिले की राघोपुर सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बार महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी के सतीश कुमार को हराया था राघोपुर सीट राष्ट्रीय जनता दल का मजबूत गढ़ माना जाता है. इस विधानसभा सीट से लालू यादव और राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुके हैं.
1995 से 2010 तक यह सीट राजद के कब्जे में रही. हालांकि, वर्ष 2010 में राबड़ी देवी तब जनता दल उम्मीदवार सतीश कुमार से हार गई थी सतीश कुमार अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, और एक बार फिर तेजस्वी का मुकाबला राघोपुर में सतीश कुमार से होगा. आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी ने तेजस्वी यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया था जिसकी सुनवाई चल रही है.
समस्तीपुर के हसनपुर से तेजप्रताप यादव
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव इस बार समस्तीपुर जिले की हसनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. तेज प्रताप वर्तमान में वैशाली के महुआ विधानसभा सीट से विधायक हैं इस बार उन्होंने अपना विधानसभा क्षेत्र बदल दिया है उनके नए विधानसभा क्षेत्र हसनपुर में यादव और मुस्लिम मतदाता बड़ी संख्या में हैं.
हसनपुर में तेज प्रताप यादव का मुकाबला वर्तमान विधायक जदयू के राजकुमार राय से है. राजकुमार राय ने 2015 के चुनाव में विनोद चौधरी को हराया था. तेज प्रताप यादव पिछले कुछ समय से अपनी पत्नी ऐश्वर्या के साथ विवादों को लेकर चर्चा में रहे प्रताप यादव का ऐश्वर्य के साथ तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है.
बांकीपुर से पुष्पम प्रिया चौधरी
पुष्पम प्रिया चौधरी पटना की बांकीपुर सीट से प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार हैं. वह अपनी पार्टी से मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार भी हैं. पुष्पम प्रिया जनता दल यूनाइटेड नेता की संबंधी है, लेकिन वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ पिछले कई महीनों से लगातार प्रचार कर रही हैं.
बिहार में व्यापक बदलाव की बात करने वाली पुष्पम प्रिया का मुकाबला बांकीपुर में वर्तमान बीजेपी विधायक नितिन नवीन से है. बांकीपुर सीट पटना की महत्वपूर्ण शहरी सीटों में से एक है इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी लव सिन्हा (शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र) भी मैदान में हैं.
मधेपुरा से पप्पू यादव
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के नेता और पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव दूसरे चरण में मधेपुरा सीट से ताल ठोक रहे हैं. मधेपुरा सीट पर पप्पू यादव का मुकाबला बिहार के पूर्व मंत्री और राजद नेता चंद्रशेखर से है. इसके अलावा इस सीट पर जदयू के निखिल मंडल भी उम्मीदवार हैं. 2015 में राजद ने तत्कालीन राजद सांसद पप्पू यादव को पार्टी से बाहर कर दिया था. पप्पू यादव माकपा विधायक अजित सरकार की हत्या के आरोप में वर्ष 2008 में उम्र कैद की सजा पाने के बाद लंबे समय तक जेल में रहे। बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया था.