बिहार

bihar

ETV Bharat / city

विधानसभा सत्र में बोले तेजस्वी- RSS के रंग में रंग चुके हैं नीतीश कुमार - NRC

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर अपनी स्पष्ट राय दें. मुख्यमंत्री ने आज कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. सीएम नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क है. जब देश जल रहा होता है तब नीतीश चुप्पी साध लेते हैं.

tejaswi-yadav
tejaswi-yadav

By

Published : Jan 13, 2020, 4:45 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एनपीआर, एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून का मुद्दा उठाया. इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर चौतरफा हमला बोला.

'आरएसएस के एजेंडे पर चल रहे हैं सीएम'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर आरएसएस के रंग में रंग जाने का आरोप लगाया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर अपनी स्पष्ट राय दें. मुख्यमंत्री ने आज कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया. सीएम नीतीश कुमार की कथनी और करनी में फर्क है. जब देश जल रहा होता है तब नीतीश चुप्पी साध लेते हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'थक चुके हैं नीतीश कुमार'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार कहा करते थे कि आरएसएस बहुत खतरनाक है. लेकिन आज वे खुद आरएसएस के रंग में रंग गए हैं. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार की उम्र भी हो गई है उन्होंने अपनी जिंदगी तो जी ली है. अब उन्हें आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचना चाहिए. मुझे दुख हुआ सीएम नीतीश के पास कोई जवाब नहीं है, उन्हें देखकर लग रहा है कि वह अब थक चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details