पटना: आज महान स्वतंत्रता सेनानी और बिहार के पहले मुख्यमंत्री 'बिहार केसरी' डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि है. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने ट्वीटर के जरिये उन्हें भावनात्मक श्रद्धांजलि दी है.
'बिहार केसरी' के रूप में जाने जाते हैं श्रीकृष्ण सिंह
श्रीकृष्ण सिंह एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे. वे बिहार के पहले मुख्यमंत्री थे. उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में बिहार में उद्योग, कृषि, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, कला व सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया. उन्हें 'बिहार केसरी' के रूप में जाना जाता है.