बिहार

bihar

ETV Bharat / city

प्रवीण झा की गिरफ्तारी कहां से हुई, JDU की 'कु-कर्मी' पुलिस को नहीं पता: तेजस्वी - बिहार समाचार

एडीजी से मीडियाकर्मी पूछते हैं कि आरोपी प्रवीण झा की गिरफ्तारी कहां से हुई? जिसका जवाब देते वक्त एडीजी सोच में पड़ जाते हैं और अं.., ई...,ई... कर फिर मधुबनी बोलते हैं.

madhubani kand
madhubani kand

By

Published : Apr 8, 2021, 7:43 AM IST

पटना:मधुबनी कांड को लेकर बिहार में सियासत गर्म है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादवइस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. नरसंहार के मुख्य आरोपी की बुधवार को गिरफ्तारी हुई के बावजूद तेजस्वी यादव के तेवर ठंडे होते नजर नहीं आ रहे हैं. वे लगातार इस पूरे मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमल बोल रहे हैं.

सरकार के साथ-साथ पुलिस पर भी उठाए सवाल
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इस बार सीएम नीतीश के साथ-साथ बिहार पुलिस को भी लपेटा है. दरअसल, तेजस्वी ने एडीजी हेडक्वार्टर जितेंद्र कुमार का एक वीडियो ट्वीट किया है. जानकारी के अनुसार, यह वीडियो मधुबनी कांड के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद किए गए प्रेस कॉन्फ्रेंस का है. वीडियो में मीडियाकर्मी एडीजी से गिरफ्तारी के संबंध में सवाल करते हैं, जिसका जवाब वह कुछ देर सोचने के बाद देते हैं.

प्रवीण झा की गिरफ्तारी कहां से हुई?
मीडियाकर्मी एडीजी से पूछते हैं कि आरोपी प्रवीण झा की गिरफ्तारी कहां से हुई? जिसका जवाब देते वक्त एडीजी सोच में पड़ जाते हैं और अं.., ई...,ई... कर फिर मधुबनी बोलते हैं. इसी पर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है और कहा है कि पुलिस को ठीक से यह भी नहीं पता है कि उसकी गिरफ्तारी कहां से हुई है. इतना ही नहीं, तेजस्वी यादव ने बिहार पुलिस को जेडीयू की 'कु-कर्मी' पुलिस बता दिया.

इधर, आरजेडी ने दावा किया है कि मधुबनी कांड का मुख्य आरोपी प्रवीण झा DSP और SDO के साथ सरकारी आयोजनों में सम्मिलित होता है. परिजनों का आरोप है BJP विधायक विनोद नारायण झा उसके गुरु है. धर्म के नाम पर रावण सेना और बजरंग दल चलाता है. कब्जे और हत्या करता है. आरजेडी का कहना है कि प्रवीण झा को तेजस्वी के दौरे के बाद बीजेपी विधायक के गांव से गिरफ्तार कराया जाता है.

कॉल रिकार्ड में छिपे हैं सारे राज
तेजस्वी ने मधुबनी कांड पर बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस हत्याकांड में बिहार के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा और पुलिस अधिकारियों के बीच हुए बातचीत के कॉल रिकार्ड में सारे राज छिपे हैं, अगर उसकी जांच की जाए तो इस पूरे हत्याकांड के साजिशों का पर्दाफाश हो जाएगा. उन्होंने पूर्व मंत्री को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर वह खुद को बेगूनाह कह रहे हैं तो अपनी कॉल रिकार्ड की जांच कराएं. सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.

ये भी पढ़ें:मधुबनी नरसंहार मामलाः तेजस्वी के लौटने के बाद ही अनशन पर बैठ गया परिवार, सरकार को दिया 4 दिनों का अल्टीमेटम

गौरतलब है कि मधुबनी हत्याकांड होली के दिन हुई थी, जहां पांच लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. इस कांड को लेकर बिहार की सियासत गर्म है. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के कई नेता और मंत्री ने पुलिस-प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ें:-

मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"

मधुबनी नरसंहार पर बोले मंत्री रामप्रीत पासवान,"मनुष्य का स्वभाव है कुछ न कुछ तो होगा, इसे कोई नहीं बंद कर सकता"

मधुबनी गोलीकांड मामलाः बेनीपट्टी SHO पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड

मधुबनी : मोहम्मदपुर गोलीकांड के आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई शुरु

ABOUT THE AUTHOR

...view details