बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी का नीतीश पर तंज, कहा- 'बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है' - Etv bharat bihar news

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से समाज सुधार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इस अभियान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav Targets CM Nitish Kumar ) ने तंज कसा है. पढ़ें पूरी खबर

Tejashwi Yadav Targets CM Nitish Kumar for Samaj Sudhar Abhiyan
Tejashwi Yadav Targets CM Nitish Kumar for Samaj Sudhar Abhiyan

By

Published : Dec 22, 2021, 12:14 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) चंपारण की धरती से 'समाज सुधार अभियान' ( Samaj Sudhar Abhiyan ) की शुरुआत कर रहे हैं. सीएम नीतीश के इस अभियान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने सवाल उठाय है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि 'बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है.'

दरअसल, तेजस्वी ने ट्वीट किया कि 16 वर्षों के आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश जी, बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है क्योंकि व्यवस्था दुरुस्त होने से अधिकांश सामाजिक समस्याएं स्वतः दूर हो जाएंगी. प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है. मानिए, आपका “SYSTEM” पूर्णतः ध्वस्त हो चुका है.

तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'मुख्यमंत्री जी, क्या बिहार की बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व विधि व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, पलायन और बेरोजगारी सरकार की व्यवस्था संबंधित सबसे बड़ी सामाजिक समस्याएं नहीं है? आप इन सामाजिक खामियों, समस्याओं और प्रशासनिक विफलताओं पर यात्रा कर इन्हें दूर क्यों नहीं करना चाहते?

ये भी पढ़ें:समाज सुधार अभियान: समीक्षा के बहाने JDU की खोई जमीन तलाशेंगे CM नीतीश!

बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिसकी मॉनिटरिंग एसपी नवीन चंद्र झा खुद कर रहे हैं. सीएम यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे और सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस कार्यक्रम में जीविका समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री का 15 जनवरी तक का कार्यक्रम:

22 दिसंबर: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण-पश्चिम चंपारण)
24 दिसंबर: गोपालगंज (सिवान, सारण, गोपालगंज)
27 दिसंबर: सासाराम (भोजपुर, रोहतास, बक्सर, कैमूर)
29 दिसंबर: मुजफ्फरपुर (मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर)
30 दिसंबर: समस्तीपुर (दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर)
04 जनवरी: गया (गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा, औरंगाबाद)
06 जनवरी: बेगूसराय (मुंगेर, बेगूसराय, शेखपुरा)
08 जनवरी: जमुई (जमुई, खगड़िया, लखीसराय)
11 जनवरी: पूर्णिया (पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज)
12 जनवरी: मधेपुरा (सहरसा, मधेपुरा, सुपौल)
13 जनवरी: भागलपुर (भागलपुर, बांका)
15 जनवरी: पटना (पटना, नालंदा)

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक 1 दर्जन यात्रा कर चुके हैं. 2005 में न्याय यात्रा से शुरुआत की थी. उनके बाद विकास यात्रा, धन्यवाद यात्रा, प्रवास यात्रा, विश्वास यात्रा, सेवा यात्रा, अधिकार यात्रा, संकल्प यात्रा, संपर्क यात्रा, निश्चय यात्रा, विकास कार्यों की समीक्षा यात्रा, जल जीवन हरियाली यात्रा और अब समाज सुधार अभियान के तहत यात्रा कर रहे हैं. यात्रा में स्थानीय जनप्रतिनिधि और कई मंत्रियों के साथ सभी आला अधिकारी भी रहेंगे. इस दौरान सीएम जनसभा को संबोधित करेंगे और सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. जीविका समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: आज से सीएम नीतीश शुरू करेंगे समाज सुधार अभियान, 15 जनवरी तक जानें क्या है शेड्यूल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details