पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) चंपारण की धरती से 'समाज सुधार अभियान' ( Samaj Sudhar Abhiyan ) की शुरुआत कर रहे हैं. सीएम नीतीश के इस अभियान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav ) ने सवाल उठाय है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि 'बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है.'
दरअसल, तेजस्वी ने ट्वीट किया कि 16 वर्षों के आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश जी, बिहार को 'समाज सुधार' से अधिक 'व्यवस्था सुधार' यात्रा की आवश्यकता है क्योंकि व्यवस्था दुरुस्त होने से अधिकांश सामाजिक समस्याएं स्वतः दूर हो जाएंगी. प्रदेश में प्रशासनिक अराजकता व्याप्त है. मानिए, आपका “SYSTEM” पूर्णतः ध्वस्त हो चुका है.
तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि 'मुख्यमंत्री जी, क्या बिहार की बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य व विधि व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, गरीबी, पलायन और बेरोजगारी सरकार की व्यवस्था संबंधित सबसे बड़ी सामाजिक समस्याएं नहीं है? आप इन सामाजिक खामियों, समस्याओं और प्रशासनिक विफलताओं पर यात्रा कर इन्हें दूर क्यों नहीं करना चाहते?
ये भी पढ़ें:समाज सुधार अभियान: समीक्षा के बहाने JDU की खोई जमीन तलाशेंगे CM नीतीश!
बता दें कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. जिसकी मॉनिटरिंग एसपी नवीन चंद्र झा खुद कर रहे हैं. सीएम यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करेंगे और सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. इस कार्यक्रम में जीविका समूह की महिलाएं भी भाग लेंगी, जिसमें पूर्ण शराबबंदी को लेकर फीडबैक लिया जाएगा.