बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी का बड़ा हमला, बोले- 'शराब माफिया और हथियार तस्करों को कौन देता है संरक्षण..सभी जानते हैं' - smuggling in bihar

बिहार के पटना में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बेगूसराय से भाजपा विधायक के फुफेरे भाई के घर से एके 47 मिलने पर उन्होंने कहा कि हथियार तस्कर और शराब माफियाओं को कौन संरक्षण देता है, सभी जानते हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Tejashwi Yadav targeted nitish kumar
Tejashwi Yadav targeted nitish kumar

By

Published : Sep 21, 2021, 7:50 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मंगलवार को पार्टी के प्रशिक्षण शिविर(RJD Training Camp)में अपने पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाया. वहीं मीडिया से बातचीत में एक बार फिर से केंद्र सरकार और बिहार सरकार (Bihar Government) पर बड़ा हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि तोंद वाले, मूंछ वाले मंत्री खुलेआम घूम रहे हैं, उन पर कब कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि शराब (Liquor Smuggling In Bihar) और हथियार तस्करों को कौन संरक्षण दे रहा है.

यह भी पढ़ें-बेगूसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई, AK-47 के साथ चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

बेगूसराय में भाजपा विधायक के फुफेरे भाई के घर से एके 47 मिलने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि पहले भी कई बार ऐसा मामला आया है. हथियारों के तस्कर पहले भी पकड़े गए, शराब माफिया हों, तस्कर हों, इन्हें कौन संरक्षण दे रहा है हर कोई जानता है.

देखें वीडियो

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को राजद के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि विचारधारा से लैस हुए बिना लड़ाई नहीं लड़ी जा सकती. प्रशिक्षण शिविर में सभी अनुभवी लोगों ने अपनी-अपनी राय रखी. कैसे बूथ स्तर पर कमेटी बने, लोगों की समस्या का समाधान क्या हो, जिन विचारधारा के खिलाफ हम लड़ रहे हैं उसकी तैयारी हम कर रहे हैं.

"आज देश कठिन दौर से गुजर रहा है. संविधान, लोकतंत्र पर खतरा मंडरा रहा है. देश की संपत्तियों को बेचा जा रहा है. कुछ चुनिंदा अमीरों को बेइंतहा अमीर बनाने की साजिश चल रही है. हथियार तस्कर हों या शराब तस्कर सभी को पता है कि इन्हें सरकार में बैठे लोग ही संरक्षण देते हैं."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

आरजेडी के प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन तेजस्वी यादव ने कहा कि संगठन का आधार कार्यकर्ता होते हैं.हमसब का कर्तव्य है कि आपसे बात कर फीड बैक लें. कार्यकर्ताओं को मान सम्मान और आदर मिले. वैचारिक रूप से मजबूत होकर ही हम अधिक माजबूत होंगे. प्रशिक्षित होने के साथ साथ अनुशासित भी रहना है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जातीय जनगणना से किसी को नुकसान होने वाला नहीं है. इससे जात पात नहीं फैलेगी. गिनती से कोई लफड़ा पैदा नहीं होता है बल्कि इससे सही डाटा मिलता है. इस मौके पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि दल की मर्यादा के लिए जो कुछ करना होगा करेंगे. बूथ, पंचायत, जिला कमिटी को मजबूत करने से राजद का पताका फहरेगा.

जगदानंद सिंह ने अनुशासन को लेकर कहा कि अगर अनुशासन अपनाएंगे तो दुनिया से अराजकता समाप्त होगी. कुशेश्वर स्थान और तारापुर में उपचुनाव होना है. क्या इन सीटों पर राजद अपने उम्मीदवार उतारेगा? इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि एक जगह से कांग्रेस और एक जगह से राजद लड़ी थी. ये उपचुनाव महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों पर महागठबंधन के लोग मिल बैठकर निर्णय लेंगे.

बता दें कि बूथ लेवल तक पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण शिविर के जरिए प्रखंड अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों को पार्टी की रणनीतियों से अवगत कराया जा रहा है. पार्टी की ओर से जानकारी दी गई कि पिछले विधानसभा चुनाव में पार्टी ने उन तमाम विधानसभा क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया जहां बूथ लेवल तक कमेटी बनी हुई थी. लेकिन जहां बूथ कमेटी नहीं थी वहां वोटरों की संख्या अधिक होने के बावजूद पार्टी को वोट नहीं मिले. इसलिए अब बूथ लेवल पर भी फोकस होगा. इसी को लेकर मंगलवार और बुधवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है.

यह भी पढ़ें-5 करोड़ लेकर टिकट नहीं देने के आरोप पर बोले तेजस्वी- '..तो ईमानदारी से करा लें जांच'

यह भी पढ़ें-भाषायी बयानबाजी पर सियासत: बोली JDU- 'तेजस्वी को कुर्सी प्यारी, बिहार का सम्मान नहीं'

ABOUT THE AUTHOR

...view details