पटना:जातीय जनगणना (caste census in Bihar) को लेकर बिहार में जारी उथल-पुथल के बीच बुधवार को एक बहुत बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader of Opposition Tejashwi Yadav) ने सीएम नीतीश कुमार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की. जिसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए तेजस्वी ने कहा कि सीएम ने उनको जातीय जनगणना कराने जाने को लेकर आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें-जातीय जनगणना को लेकर तेजस्वी के पैदल मार्च पर गरमायी सियासत, JDU ने की श्वेत पत्र की मांग
''हमारी दो दिनों तक सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात हुई है. सभी एजेंडे पर बात हुई है. जो मुद्दा था वो जातीय जनगणना का था, बेरोजगारी का था, महंगाई का था. जिस प्रकार से सांप्रदायिक शक्तियां समाज में तनाव पैदा करना चाहती है, इस विषय पर था. हमने जातीय जनगणना को लेकर अल्टीमेटम भी दिया था और कहा थाकि 48 घंटे या 72 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री हमको बुलाएं, समय दें ताकि हम उनकी राय को जान सकें कि वो जातीय जनगणना कराना चाहते हैं या नहीं कराना चाहते हैं. अगर कराते हैं तो कैसे कराएंगे इन सभी विषयों पर हमारी बातचीत हुई है. सीएम ने हमें आश्वस्त किया है कि इसके पक्षधर वो भी हैं. उन्होंने कहा है कि बिहार में जातीय जनगणना ठीक से कराया जाएगा. कैबिनेट की बैठक से पहले वो सर्वदलीय बैठक चाहते हैं.''-तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष