पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. राज्य में जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमित भी बढ़ रहे हैं. साथ ही मौतों का आंकड़ा भई लगातार बढ़ रहा है. इस बीच नीतीश सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को नीतीश सरकार पर जांच घटाने का आरोप भी लगाया है.
सीएम नीतीश कुमार पर निशान साधते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- 'आपसे विनम्र निवेदन है कि पिछले साल वाली गलती दोबारा मत करिए. आंकड़ो में हेराफेरी कर छवि बचाने से ज़्यादा जरूरी लोगों का स्वास्थ्य है. तेजस्वी ने कहा कि आप जांच घटा रहे है लेकिन पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है. तेजस्वी ने कहा कि ऐसा करने से संक्रमण की वास्तविकता नहीं मालूम होगी और कोरोना का फैलाव बढ़ता जाएगा.'
यह भी पढ़ें- IGIMS बनेगा कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल, CM नीतीश कुमार ने उच्च स्तरीय बैठक में लिया निर्णय
नेता प्रतिपक्ष ने आरटी पीसीआर रिपोर्ट मिलने में हो रही देरी पर भी सावल किया. तेजस्वी ने आगे लिखा- 'एक साल बाद भी बिहार की कुल कोरोना जांच में एंटेजन टेस्ट की संख्या 65-70 प्रतिशत है जबकि आरटीपीसीआर सबसे कम मात्र 30-35 प्रतिशत ही है. आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आने में 14-15 लग रहे है. Asymptomatic मरीज़ों की जांच ही नहीं हो रही है. ऑक्सिजन, वेंटिलेटर की छोड़िए बिहार अभी जांच के स्तर पर ही जूझ रहा है.'
तेजस्वी ने कोरोना से जंग के लिए बिहार को केंद्र की ओर से मिलने वाली सहायता पर भी सवाल उठाया. उन्होंने लिखा- नीतीश जी, केस लोड कम दिखाने के चक्कर में आप बिहार का नुक़सान कर रहे है. वाइरस का चेन बढ़ता जा रहा है. 'कम आंकड़े दिखाने की वजह से केंद्र से ऑक्सीजन, वैक्सीन, रेमडेसिवीर इंजेक्शन, वेंटिलेटर और अन्य जरूरी सहायता भी नहीं मिल रही है और आप कुछ बोल भी नहीं रहे.'