पटना : जदयू आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल (15 years of Nitish Kumar Tenure) के शासन को '15 साल बेमिसाल' के नाम से उपलब्धि के रूप में मना रहा है. इधर राष्ट्रीय जनता दल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के नाम 21 सवाल जारी किए हैं और उनका जवाब मांगा है.
ये भी पढ़ें- नीतीश का 16 साल वाला बिहार: योजनाओं में अटकी विकास की गाथा, क्रेडिट लेने की होड़ में फोड़ रहे माथा
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विगत 16 वर्षों से सभी क्षेत्रों और मानकों में राज्य को फिसड्डी साबित कर देश में बिहार को सबसे निचले पायदान पर पहुंचाने वाले तीसरे नंबर की पार्टी के देश में एकमात्र मुख्यमंत्री आज अपनी नाकामयाबी का 'जश्न-ए-फेल्योर' मना रहे हैं. तेजस्वी ने लिखा आज मैं उनसे 21 सवाल पूछ रहा हूं. आशा है राज्यहित में वो उनका जवाब अवश्य देंगे.
1.नीतीश कुमार जी बिहार की 60 फ़ीसदी आबादी अर्थात् युवाओं को जवाब दें कि उनके 16 वर्षों के शासन के बाद भी आज बिहार पूरे देश में गरीबी और बेरोजगारी का मुख्य केंद्र क्यों बना हुआ है? क्यों युवाओं को अपनी योग्यता और शिक्षा के नीचे जाकर दूसरे प्रदेशों में अपमानित होकर काम ढूंढने पर विवश होना पड़ता है?
2. अपनी हर नाकामी के लिए पिछली सरकारों पर ठीकरा फोड़ने से पहले नीतीश कुमार जी अपने 16 वर्षों का लेखा जोखा दें। बिहारवासियों को बताएँ कि क्यों बिहार के हर दूसरे परिवार का कमाऊ पूत दूसरे राज्य में पलायन कर अपना घर चलाने को मजबूर है? विगत 10 वर्षों में बिहार की पलायन दर में अप्रत्याशित वृद्धि क्यों हुई?
3. नीति आयोग के सभी सूचकांकों पर बिहार साल दर साल क्यों पिछड़ता जा रहा है? नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सतत विकास सूचकांक में बिहार अंतिम पायदान पर क्यों और कैसे पहुंचा? 16 वर्षों के मुख्यमंत्री बतायें कि इसका दोषी कौन है?
4. केंद्र सरकार के सभी मानक संस्थाओं जैसे NCRB, NRHM, NHM, NSSO एवं नीति आयोग के अनुसार बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, नौकरी और कानून व्यवस्था की स्थिति सबसे बदतर क्यों है?
5. CAG की सालाना रिपोर्ट में 2 लाख करोड़ से अधिक का हिसाब-किताब ग़ायब क्यों है? क्या भारी वित्तीय अनियमितता और सृजन जैसे बड़े घोटालों के कारण ही आपकी सरकार ने विगत 7-8 वर्षों के उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा नहीं किए है?
ये भी पढ़ें- आज JDU सेलिब्रेट करेगी '15 साल बेमिसाल', पटना में भव्य कार्यक्रम
6. मुख्यमंत्री जी, बताएं कि विगत 16 वर्षों से कुर्सी से चिपके रहने के लिए उन्होंने नीति, नियति, नियम, विचार और सिद्धांत की तिलांजलि देकर बारंबार बिहार की प्रत्येक पार्टी से गठबंधन क्यों किया? वो बताए कि बिहार की कौन सी ऐसी पार्टी बची है जिससे उन्होंने समझौता नहीं किया?
7. मुख्यमंत्री जी जवाब दें कि सतत विकास लक्ष्यों की भारत सूचकांक रिपोर्ट 2020-21 के अनुसार बिहार का समग्र स्कोर सभी राज्यों में सबसे कम क्यों है? इस रिपोर्ट के मुताबिक बिहार देश का सबसे पिछड़ा राज्य है। डबल इंजन वाली सरकार के बावजूद बिहार सभी मानकों में आखिर पिछड़ क्यों रहा है? इसका ज़िम्मेवार कौन है?
8. मुख्यमंत्री नीतीश जी बताएं कि बिहार में ऐसी कौन सी परीक्षा है, जिसका प्रश्न पत्र लीक नहीं होता है? कौन सी ऐसी भर्ती और बहाली है जिसका ससमय पारदर्शी प्रक्रिया के साथ परिणाम घोषित हुआ हो?
9. मुख्यमंत्री जी बताएं कि NDA सरकार कुल बजट का केवल 2 प्रतिशत ही दलितों पर क्यों खर्च करती है? एनसीआरबी रिपोर्ट के अनुसार बिहार में दलितों पर सबसे अधिक अपराध क्यों होते है? आपने दलित और आदिवासी वर्ग के छात्रों की छात्रवृति बंद क्यों की?
10. नीतीश कुमार बताएं कि 16 वर्षों में उनकी रहनुमाई में बिहार में 30 हज़ार करोड़ के 76 घोटाले क्यों हुए? बिहार सरकार ने स्वयं माना है कि इतने घोटाले हुए है, ख़ानापूर्ति के लिए जाँच की नौटंकी भी हुई लेकिन कभी भी कोई नेता और शीर्ष अधिकारी क्यों नहीं पकड़ा गया?
11. मुख्यमंत्री बताएं कि नल जल योजना पर लगातार शोर मचाने वाली बिहार की डबल इंजन सरकार कुल बजट का केवल 4% ही जल आपूर्ति व सैनिटेशन पर क्यों खर्च करती है? और उस 4% का भी 75 फीसदी हिस्सा भ्रष्टाचार की भेंट क्यों चढ़ जाता है?